लखीसराय जिले के मुख्य बाजार पचना रोड़ में तीन दिनों से लगातार बिजली गुल रही तो लोग भारी संख्या में सड़क पर उतरकर घटो से अधिक लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रर्दशन किया है।
लखीसराय जिला समाहारणालय से करीबन एक किलोमीटर दुर पचना रोड़ में 72 घंटे से अधिक बिजली घरो से गुल है जिसको लेकर लोगों को इस गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से लगातार टांसफरमर बदलने को कहा गया है लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण 72 घंटे से अधिक होने के बाद भी बिजली विभाग ने टांसफरमर को नही बदला, यही नही बिजली नही होने के कारण लोगों के घर पानी की किल्लत होने लगी, बच्चो को स्कूल जाने में दिक्कत होने लगा, लोग गर्मी में परेशान होने लगे हद तो तब हो गई जब लोगों ने लाख दफ्तर के चक्कर काटने के बाद भी बिजली नही जली तो लोगों ने पचना रोड़ मुख्य सडक को जामकर बिजली विभाग की लापरवाही का गुस्सा को सड़को पर उतरकर सड़क को बाधित कर दिया । वही जाम में फंसे लोगों ने प्रर्दशनकारियों से झड़प भी कि स्थानीय कबैया थाना के प्रशासन आने के बाद लोगों को समझाबुझाकर अश्वासन देने के बाद जाम को हटाया।
इस संबध में बिजली विभाग के एसडीओ विनय कुमार ने बताया कि बिजली विभाग को पचना रोड़ में बिजली गुल होने की शिकायत की थी लेकिन टांसफरमर समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ा है आज शाम तक टांसफरमर बदल दिया जायेगा। लोगों को शाम तक बिजली मिल जाने की संभावना है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित