लखीसराय सदर अस्पताल में तैनात तीन दर्जन से अधिक 102 एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीज को हो रही परेशानी, जिला प्रशासन ने 6 वें दिन भी एम्बुलेंस कर्मी को हड़ताल को नहीे तोडा पाया।
लखीसराय जिले के सौ शैया सदर अस्पताल मे करीबन तीन दर्जन से अधिक 102 एम्ंबुलेस कर्मी तैनात है जो कि अपनी विभिन्न मांगो को लेकर छठे दिन भी हड़ताल पर है जिसके कारण सदर अस्पताल में आने वाले मरीज को काफी परेशानी उठानी पर रही है आपको जानकारी दे कि अस्पताल में जो मरीज अपने इलाज के लिए आ रहे है वह एम्ंबुलेस की जगह पर निजी वाहन और मोटरसाईकिल से पहॅुच रहे जो मरीज दुर से सदर अस्पताल इलाज के लिए आते है उनको अच्छी खासी रकम अदा करनी पर रही है लोग अपने मोटर साईकिल से सदर अस्पताल पहॅुच रहे जिसका जीता जागत तस्वीर सदर अस्पताल के मैदान में देखा जा सकता है।
इस संबध में 102 एम्बुलेस कर्मी का कहना है कि बिहार सरकार में रहे जिला प्रशासन से लगातार कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी, पिछले चार महीने का वेतन भुगतान करने, एम्बुलेस कर्मियो को शोषण करना बंद करने, वेतन पर्ची की मांग को पुरा करने, स्वास्थ कार्ड निर्गत करने के अलावे अन्य मांग को शामिल करने की मांग की गई लेकिन अबतक इस ओर ध्यान नही दिया गया है जिसको लेकर एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा पिछले छठे दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है हमारी माग नही पुरा जबतक होती है तो हड़ताल जारी रहेगा।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित