बिहार के चानन जंगल के गोबरदाहा कोड़ासी से सर्च ऑपरेशन के दरम्यान पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है इसके उपर पुलिस मुठभेंड और दो हत्या का मामला दर्ज है।
लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अतंर्गत घने जंगल में आज बन्नुबगीचा के निरीक्षक विसपाल लाल तथा चीता 29 बसुआचक, चानन थाना य.ूसी पु. अवर. नि सह थाना अध्यक्ष रविन्द के अगुवाई में बासकुड, महुलिया, गोबरदाहा कोड़ासी, गोरधोवा, कुन्दर आदि में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस ऑपरेशन के दरम्यान गोबरदाहा कोड़ाीस जंगल में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का मुवमेंट पुलिस को प्रतीत हुआ जिस पर मौजूदा पुलिस के द्वार अलर्ट मुठ मे जब छानबीन शुरू की गई , पुछताछ के क्रम में यह पता चला कि महिला का नाम रानी देवी पति विशुनदेव कोड़ा साकिन गोबरदाहा के रूप में पहचान हुआ छानबीन से यह पता चला कि विगत 2017 में नक्सल कांडो में महिला फरार चल रही थी साथ ही यह पता चला कि इसके पति विशुदेव कोड़ा भी नक्सली कांड में वर्तमान में जेल में बंद है।
बाईट-इस संबध में लखीसराय एसपी पकंज कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि उक्त गिरफ्तार महिला नक्सलियों के लिए काम करती थी इसके उपर 2017 में वर्चस्व को लेकर जानकीडीह गंगटिया में जे..सी.वी मशीन चालक राजेश कुमार पेसर सिंधो बिन्द को गोली मार कर हत्या, कजरा में 2018 सुरक्षा पुलिस बल पर फायरिंग, 2014 में दो ट्रक को नेवी के चलते आग के हवाले करने का मामला के साथ साथ 2019 मननपुर बस्ती में मदन कुमार को सिर, छाती में गोली मारने तथा छोटू साव को भी सिर में गोली मारकर हत्या करने का आरोप दर्ज है। साथ ही यह भी बताया कि रानी नक्सलियों के लिए खाना और उनके के लिए संघर्षशील संगठन के लिए काम करती थी।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित