September 8, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

भीषण गर्मी में नहीं मिल रहा लोगों को भरपुर पानी

Ben News 24 Live

लखीसराय बिलौरी पंचायत की आबादी करीबन 3 हजार है, लोग पानी के लिए जिला प्रशासन को भी कई बार पत्र लिखकर पानी की पुर्ति की मांग की लेकिन इन दिनों काफी खास्ता हाल है लोग पानी के लिए तरस रहे है ।

लखीसराय जिला से करीबन 10 किलोमीटर दुर बिलौरी पंचायत है और इसी पंचायत के लोगों को इस भीषण गर्मी में भी भरपुर पानी नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर बिलौरी गांव में हर घर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है हर कोई व्यक्ति को पानी पीने के लिए भरपुर मात्रा में पानी नही मिल रहा है प्रत्येक घर के लोगों एक बाल्टी से ज्यादा पानी नही मिल पाता है इसको लेकर गांव के सैकड़ो से अधिक लोगों ने लखीसराय जिला प्रशासन से पानी की पुर्ति को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए पानी पुर्ति की मांग की है। लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग की ओर से विगत तीन साल पूर्व 2019/20 ई में पानी की पुर्ति को लेकर ग्रामीण को नलजल योजना के तहत पानी की टंकी लगाई गई जिसमें दस हजार लीटर की टंकी लगी है निर्माण कार्य में टंकी की पानी भरने के लिए एक होस का मोटर लगाया गया जिसके कारण टंकी भरना मुश्किल हो जाता है पानी की टंकी भरने के लिए जब मोटर चलाया जाता है तो लोग अपने घर से पानी की बाल्टी लेकर आते है एक दो बाल्टी पानी भर पाते है जबतक पानी में भरने के लिए मोटर चलता है लोग पानी ले पाते समय अनुकूल लाइट भी कट जाता है जिसके कारण पानी मिलना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है ।


बाईट- नल जल योजना के तहत पानी पुर्ति कर्मी अशोक यादव का कहना है कि मशीन गड़बड कई बार विभाग को शिकायत किया गया है पुर्ति करने की बात करते है लेकिन कभी भी अधिकारी पानी की पुर्ति पुरी करने के लिए बिलौरी पंचायत नही पहॅुची यही नही कई ग्रामीणों से खास बात चीत की गई जिसमें कई गा्रमीणों ने भी पानी की दिक्कत होने की पुष्टि की है।