September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा पहॅुचे लखीसराय

Ben News 24 Live


बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहॅुचे जहां बेरोजगार मेला मे हिस्सा लिया, जिला प्रशासन का रहा पुख्ता इतेजाम।
लखीसराय के स्थानीय विधायक सह बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहर एक दिवसीय दौरे पर पटना से चलकर लखीसराय पहॅुचे जहां पहले बड़हिया प्रखंड स्थित महारानी मंदिर पहॅुचे जहां पूजा अर्चना किया फिर महारानी स्थान से दियारा खुटहा पहॅुचे जहा लोगों से मुलाकांत कर उनकी समस्या सुनी फिर अशोकधाम मंदिर के इन्द्रदमेनश्वर मंदिर पहॅुचे जहां भी पुजा की जिसके बाद लखीसराय अतिथि भवन पहॅुचकर विश्राम किया फिर लखीसराय के आर के हाई स्कूल मैदान में बिहार सरकार के द्वार दर्जनों कंपनियों के द्वारा लगाये गये बेरोजगार मेला का उद्रघाटन किया इस मौके पर जिला पदाधिकारी रजनीकंात, एसडीओ और अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे इस जगह से फिर सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव पहॅुचे जहां एक छोटी जनसभा की फिर मुंगेर चले गये जहां से रात्रि विश्राम कर पटना वापस सड़क मार्ग पटना पहॅुचेगें।


आपको बता दे कि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बेरोजगार मेला में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी को दूर करने के लिए लगातार नीतीश कुमार की सरकार में हर जिला में बेरोजगारी को दुर करने को मेला का आयोजन किया गया है हाल में कई बेरोजगारों को नौकरियां भी मिली है फिर एक बार एनडीए की सरकार जल्द ही फिर बिहार में बेरोजगार लोगो के लिए नौकरियों देने का प्रस्ताव आने बाला है करीबन पांच लाख से अधिक नोकरियों नौजवानो को मिलेगा। जबकि साथ ही यह भी बोले बिहार में मौसम भी बदला है व्यवस्था भी बदली है अबकी सरकार नौजवानो को रोजगार का अवसर भी देगा शांति के साथ सबका साथ सबका विश्वास के साथ विकास शांति का वातवरण भी बनायेगा।