November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

अबैध बालू उठाव पर नकेल कसने को लेकर राज्य सरकार सख्त

Ben News 24 Live


लखीसराय/चानन/खगौर में लगातार पुलिस बलो के द्वारा अवैध बालू उठाव पर नकेल कसने की होड़ चली हुई आपको बता दे कि हाल में बिहार सरकार में बने नये उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा के द्वारा पूरे बिहार में अवैध बालू उठाव पर नकेल कसने को लेकर जिला पुलिस कप्तान को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है जिसके बाद लगातार पुरे बिहार में बालू माफियाओं के विरूद्व कार्रवाई शुरू हो गई है इसी कार्रवाई के अंतगर्त लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर सभी थानो को अलर्ट मुड रहने को कहा है जहां सभी 24 थानों में इसका असर देखने को मिला है जहां किऊल थाना अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अवैध बालू उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर को हिरासत में लिया इस संबध में थाना अध्यक्ष ने बताया खगौल बालू घाट से दो ट्रैक्टर को अवैध बालू लोड पकड़ा गया वही बसमतिया गांव से चार वारंटी को भी गिरफ्तार किया है जिसमें मुन्ना कुमार, संजय साव , पिंटू साव, तथा चिंटू साव सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि लखीसराय कबैया थाना अध्यक्ष हर्षबर्द्वन कुमार ने बताया कि वायपास मार्ग से रात में अवैध बालू लेकर जा रहा था जांच के दरम्यान चालन नही होने पर एक ट्रक को हिरासत में लिया गया है। जबकि वही चानन थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के द्वारा कुंदर बालू साइड में छापेमारी कर दो ट्रैक्टर तथा एक इंजन को अवैध बालू उत्खनन में शामिल होने के कारण पकड़ा गया उक्त बातों की जानकारी थाना अध्यक्ष ने दी उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।