किउल नदी से पुलिस ने एक मजदुर का शव बरामद किया है मजदुर ईट भट्टा पर मजदुरी करता था स्नान के दरम्यान डुब गया है लोगों की चिल्लाहट पर लोग दौड़े देर हो जाने की बजह से मौत हो गई।
लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा किरणपुर ढ़ाला किऊल नदी के से 20 वर्षीय युवक का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक गिरधारी मांझी के पुत्र पुटटु मांझी जमुई जिले के मल्लेपुर गांव के रहने वाले है जो कि विगत एक साल से सूर्यगढ़ा प्रखंड के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ईट के भट्टे पर दैनिक मजदूरी करने का कार्य करता था। जो कि किऊल नदी में स्नान करने के दौरान उनकी गहराई मे जाने की बजह से मौत होने की बात बताई जा रही है।
इस संबध में मेदनी चौकी एस आई विरेन्द्र कुमार ने बताया कि मजदुर ईट भट्टा पर पिछले एक साल से काम करता था हर दिन की तरह ये नदी में स्नान करने गया लेकिन जिस जगह पर यह गया वह इसको पता नही था कि गहराई है जबतक लोग इसे बचाने पहॅुचपाते तब तक काफी देर हो गया जिससे इसकी मौत हो गई है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित