लखीसराय में फिर एक महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने बेटी से नही बात कराने का लगाया ससुराल बालो पर आरोप
लखीसराय में बेटी के विदाई के बाद ससुराल वालो की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कि खुदखुशी, पुलिस ने संदिग्ध हालत में शव बरामद किया है, मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद बेटी से बात करने नहीं देते थे ससुराल के लोग बेटी ने तंग आकर उठाया बड़ा कदम।
लखीसरायः बिहार के लखीसराय में फिर एक बार विवाहिता महिला ने खुदखुशी करने का मामला सामने आया है जहां 22 वर्षीय महिला रिंकी कुमारी पति राजा कुमार पिता बालदेव पंडित ग्राम रूसतमपुर थाना विरूपुर जिला लखीसराय ने अपने गले में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनो को जैसे ही घटना की सूचना मिला तो मौके पर पहॅुचकर देखा कि बेटी मुंह से जी बाहर है और गले में किसी सामग्री से गला दबाने का निशान है परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना विरूपुर पुलिस को देते हुए ससुराल वालो पर प्रताडित करने का मामला बताया है।
इस संबध में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने मौखिक रूप से बताया कि घटना विरूपुर थाना के अंतगर्त रूसतमपुर में हुई जहां महिला की मौत हुई है लेकिन परिवार बालो के द्वारा कोई लिखित आवेदन घटना के बाद अबतक नहीं दी गई है लेकिन महिला विवाहिता रिंकी कुमारी का शव पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है।
मृतक की मां उषा देवी पति स्व. गरीबन पंडित ने बताया कि चौका बर्तन, पंलग और पांच लाख रूपया नगद रूपये दिया था बडे ही धुमधाम से शादी कराया था लेकिन जबसे मेरी बेटी रिंकी अपने ससुराल टाल क्षेत्र रूसतमपुर आया तब से एक बार भी हमसे हमारी बेटी रिंकी से ससुराल बालो के द्वारा बात नहीं मोबाइल के जरिये करने की इजाजत दी है बात नहीं करने का क्या कारण रहा है इसकी जानकारी नहीं है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित