www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय शिविल कोर्ट न्यायिक कार्यकाल रहा बंद अधिवक्ता में आक्रोश।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के सभी अधिवक्ता संघ की ओर से आज लखीसराय कोर्ट के सभी न्यायिक कार्यकाल बंद रखा है। अधिवक्ताओं ने बताया कि कल दिन दहाडें अज्ञात अपराधियों के द्वारा जमूई शिविल कोर्ट कैम्पस के अंदर नियमित अधिवक्ता मो साकिर जाफर को गोली मार देने की घटना की निंदा करता हॅु साथ ही मौजूदा पुलिस कर्मियों को अपने कार्यकाल को सही ढंग से नहीं करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना से पूरे अधिवक्ताओं की क्षति हुई है कोर्ट कैम्पस अगर सुरक्षा होता सही से तो इस तरह की घटना नहीं होती । आये दिन अपराधी किसी भी अधिवक्ताओं को गोली मार हत्या कर सकता है। हम इस घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करते है। इस संबध में लखीसराय के अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सुमन कुमार भारती ने बताया कि जमूई में एक अधिवक्ता को दिन दहाड़े गोली मार कर घायल कर देने का विरोध करते है अधिवक्ता संघ के सभी लोग विरोध प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन की निशक्ता के कारण इस तरह की धटना घटित हुई अभिलंब दोषियों के विरूद्व कार्रवाई करने की मांग करता हॅु। इस मौके पर अधिवक्ता सजीव सहाय, राजेश कुमार, नीरज किशोर, सिन्हा, रामकुमार वर्मा, मिथुन कुमार , रवि कुमार और कई अधिवक्ता उपस्थित रहे है।