November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

झमाझम बारिश के बावजूद मां सरस्वती की पूजा में कोई कमी नहीं।

Ben News 24 Live


लखीसराय के अलावे पूरे बिहार में आज लगातार दिन भर सरस्वती पूजा के मोके पर मौसम का बदला मिजाज देखा गया है इसके वावजूद भी लोग मां सरस्वती के प्रति सच्ची संवेदना के साथ आत्मविश्वास देखा गया है सुवह से ही झमाझम बारिश से लोगों को काफी परेशानी बना रहा है वही इस मौसम मियाज से किसानों को भी अपन फसल को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आपका बता दे कि आज बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन बडे ही धुमधाम के साथ लोगो ने पूजा की है। कई विधालय सहित विभिन्न जगहो पर मां सरस्वती की मुर्तिया बैठाया गया है । बताया जा रहा है कि हर जगह पर विभिन्न रंग बिरगे पंडाल से सभी सजाया गया है ।

कई विधालय में बच्चों का उत्साव काफी देखा गया है लोगों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ अपना कार्यक्रम की शुरूआत की है। जबकि नया बाजार संत माइकल्स स्कूल के प्रांगण में बच्चो ने पूजा के साथ डांस भी किया जबकि विधालय प्राचार्य के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया है इस मौके पर कई अभिभावक भी अपने बच्चो के साथ विधालय पहॅुचे है। इस संबध में संत माइकल्स स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सरस्वती पूजा विधार्थीयों के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है इस अवसर पर सरस्वती पूजा ज्ञान की देवी कहलाती है संत माइकल्स स्कूल की ओर इस सरस्वती पूजा पर मित्र, छात्र एवं अभिभावको को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती विधा की देवी है मां सरस्वती सबको जीवन में अंधकार का रूप हटाकर सबको ज्ञान का ज्ञान देकर सबको दिशा दिखाये। इस मौके पर कई विधालय के छात्र, छात्रा, शिक्षक एंव शिक्षिका के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे।