बिहार के लखीसराय में कल से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त को लेकर पुख्ता इंतजाम सेंटरो पर किया है।
लखीसराय जिले में कल मैट्रिक की परीक्षा की शुरूआत होनी है जिसमें कुल 25 केन्द्र बनाएं गये है। परीक्षा की समय सीमा पहली पाली में 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 12.45 मिनट तक जबकि दुसरी पाली की परीक्षा 1.30 बजे से शाम 3 बजकर 45 मिनट तक होनी है। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी 25 सेंटरों पर पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम पुलिस बल के साथ-साथ प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेड भी किया है। जानकारी के मुताबिक जो परीक्षा केन्द्र बनाये गये है उसमें मुख्यतः गर्वमेंट हाईस्कूल , श्री दुर्गा हाई स्कूल, के.एस.एस कॉलेज, पीबी हाई स्कूल, बालिका विधापीठ मिडिल टेल, श्री गोविन्द्र हाई स्कूल मानो रामपुर, श्रीरामेश्वर सिंह हाई स्कूल बालगुदर और हाई स्कूल हलसी, श्री दिनानाथ प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ चौक, आर लाल कॉलेज, महिला विधा मंदिर हाई स्कूल, एसकाय विजन पब्लिक स्कूल, जनता हाई स्कूल अलीनगर सूर्यगढ़ा, इंटर प्लस टु स्कूल कैंदी, हाई स्कुल तेतरहाट रामगढ़ चौक और श्रीरामजानकी रामधन कन्या हाई स्कूल बड़हिया को शामिल किया गया है।
परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है कही भी किसी प्रकार कोई भी शिकायत का मौका नहीं मिलने की उम्मीद है जबकि पुलिस बल के साथ साथ सभी 25 केन्द्रो पर प्रतिनियुक्त अधिकारी को किया गया है समय पर सभी छात्राओं को कांपी और प्रश्न दिये जायेगे। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है इसको लेकर पूर्ण तैयारी है। इस मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 12026 द्धितीय परीक्षा पाली 11424 है दोनो परीक्षा में शामिल छात्र एवं छात्रा की संख्या कुल 23450 है।
इस संबध में पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस बल लगाया गया है हर केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है जांच के बाद ही परीक्षा केन्द्रों पर छात्र छात्राओं का प्रवेश होना है। कदाचार मुक्त परीक्षा होगी।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित