लखीसराय के अलावे पूरे बिहार में आज लगातार दिन भर सरस्वती पूजा के मोके पर मौसम का बदला मिजाज देखा गया है इसके वावजूद भी लोग मां सरस्वती के प्रति सच्ची संवेदना के साथ आत्मविश्वास देखा गया है सुवह से ही झमाझम बारिश से लोगों को काफी परेशानी बना रहा है वही इस मौसम मियाज से किसानों को भी अपन फसल को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आपका बता दे कि आज बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन बडे ही धुमधाम के साथ लोगो ने पूजा की है। कई विधालय सहित विभिन्न जगहो पर मां सरस्वती की मुर्तिया बैठाया गया है । बताया जा रहा है कि हर जगह पर विभिन्न रंग बिरगे पंडाल से सभी सजाया गया है । कई विधालय में बच्चों का उत्साव काफी देखा गया है लोगों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ अपना कार्यक्रम की शुरूआत की है। जबकि पंजाबी मुहल्ला स्थित डेफोडिल्स स्कूल के प्रांगण में बच्चो ने पूजा के साथ डांस भी किया जबकि विधालय प्राचार्य के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया है इस मौके पर कई अभिभावक भी अपने बच्चो के साथ विधालय पहॅुचे है। इस संबध में डैफोडिल्स स्कूल के डायरेक्टर धमेन्द्र कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा विधार्थीयों के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है इस अवसर पर सरस्वती पूजा ज्ञान की देवी कहलाती है संत माइकल्स स्कूल की ओर इस सरस्वती पूजा पर मित्र, छात्र एवं अभिभावको को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती विधा की देवी है मां सरस्वती सबको जीवन में अंधकार का रूप हटाकर सबको ज्ञान का ज्ञान देकर सबको दिशा दिखाये। इस मौके पर कई विधालय के छात्र, छात्रा, शिक्षक एंव शिक्षिका के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित