September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

आदिवासी इलाके के 800 महिलाओं को मिला आवास योजना का लाभ

Ben News 24 Live


बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित कार्यो में आवास योजना का लाभ आज लाभुकों को दिया है जिसमें पटना के ग्रामीण विकास योजना के उच्च अधिकारी संजय कुमार मौजूद।
लखीसराय जिले के जिला समाहारणालय के मंथना भवन में आज उपविकास आयुक्त कुंदन कुमार ने नेतुत्व में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा निर्धारित आवास सहायता योजना के स्वीकृत लाभुकों को इसका लाभ दिया गया है इस मौके पर जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, ग्रामीण विकास विभाग पटना उच्च अधिकारी संजय कुमार , डायेरक्टर अरविंद कुमार मौजूद रहे है इस योजना का लाभ लेने से पहले जिला अधिकारी ने कहा कि आज ग्रामीण विकास योजना के कार्यो में मनरेगा योजना, आवास योजना, दुर्लभ योलना के आलवे कई योजना है जिस पर विचोलिया की नजर होने़े के कारण लाभुको तक नहीं पहॅुचपाता है जिसके कारण लखीसराय, चानन, हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ और पिपरिया के सभी प्रखंडो के पदाधिकारी के कार्यो पर विशेष नजर पड़ने के बाद आज सीधा इसका फायदा लाभुको तक पहॅुच रही है आज उपविकास आयुक्त के द्वारा कड़ी मेहनत के नतीजे पर मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के तहत कुल 100 लाभुकों को इस मंथना भवन मे सीधा लाभ दिया जा रहा है जबकि अन्य प्रखंडों में आज कुल 800 लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लाभुकों के बीच चेक के माध्यम से पैसा वितरण होना है जो कि लाभुकों के खाते में डायरेक्टर जायेगा।


बाईट- इस सबंध में लखीसराय में आये ग्रामीण विकास मंत्रालय के उच्च अधिकारी सजंय कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर यह योजना काफी लाभदायक योजना है व्यक्तिगत इसका लाभ देते हे इस योजना में सामुहिक उपयोग की योजना, व्यक्तिगत लाभ, कृर्षि पालन, बकरी साइड, मुर्गी साइड, वृक्षारोपण सहित कई योजना है दिया जाता है अभी मछली तालाब के लिए फायदा पहॅुचाया गया है इसके आलवे कई योजना है जिसका हमलोगों के द्वारा टेंनिंग कराया जा रहा है जिसा लाभ सीधे लाभुको तक मिल सकेगा।