November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

श्री राम आयेगें अयोध्या तो मिल गया कुम्हार जाति दीये बनाने का अवसर

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय में श्री राम अयोध्या आएगे और इस अवसर पर पुरा देश दीप जलाएंगे कुम्हार जाति के बीच आई कुशहाली।

लखीसराय में इन दिनों कुम्हार जाति के लोग मिट्टी के दीप बनाने में मशहुल है ग्राहको की डिमांड पर भी मिट्टी के दीप को उपलब्ध करीगरों के द्वारा नहीं कराया जा रहा है। इसकी बजह हम आपको बता दे कि आयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्रघाटन होना है जहां भगवान श्री राम पधारेंगें। जिसका चर्चा पुरा देश में है इस अवसर पर भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कार्यकताओं के द्वारा देश के हर घर जाकर लोगों को दीप जलाने का नौता के साथ साथ अयोध्या आने को कहा है। वहीं श्री राम के आयोध्या आने की खुर्शी में लोग हर घर पर दीप को जलाएंगें । दीप जलाने को लेकर हर कोई मिट्टी का दीप खरीदना चाहता है और दीप जलाना चाहता है जिसकी डिमांड काफी हो गया है इसको लेकर कुम्हार जाति के दुकान पर मिट्टी के दीप खरीदने की भीड़ अक्सरा देखने को मिल रहा है। अब कुम्हार जाति के करीगरों के लिए मिट्टी के दीप बनाने में काफी परेशानी हो रहा है। कारण यह रहा है कि ठंड के मौसम में धुप नहीं निकलती है दीप को सुखाने के लिए कारीगर कुम्हार के लोग दिन रात एक कर घर के आंगन और रूम में मिट्टी के दीप को फंखे का इस्तेमाल कर रहे ताकि मिट्टी सुखने के बाद इसे आंच में पकाया जा सके।


बाईट- इस संबध में कुम्हार के जाति के कारीगर कहते है कि अयोध्या में श्री राम का मंदिर का उद्रघाटन हो रहा है हर कोई दीप अपने घर में जलाएंगे दीप की ब्रिकी हर दिन की तरह इन दिनों काफी बढ़ गया श्रीराम भक्त इसी तरह दीप खरीदेगें तो कभी दिक्कत नहीं होगा दिन में दीप बनाते नहीं सुखने पर रात में रूम और बंडे पर दीप को सुखाते है ताकि दीप को पका सके। यही नही कितना हर दिन मिट्टी का दीप बनाते है उसका ध्यान भी नही रहता है और कितना बिक्री होती है उसका भी पता नहीं रहता है।
ग्राहको का कहना है राम आएंगे दीप हम जलाएंगे जिसको लेकर दीप खरीदारी कर रहे है।
22 जनवरी को कलश राम मंदिर से निकालना है जिसको लेकर मिट्टी की कलश की भी खरीदारी जोरो पर कर रहे है।