बिहार के लखीसराय में झांरखड से भारी मात्रा में गेंदा के फुल के साथ एक चालक को पुलिस ने रात्रि गिरफ्तार किया है।….
लखीसराय जिले के बड़हिया पुलिस ने देर रात्रि वाहन चेंकिग के दरम्यान एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ धर दबोचा है जिसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। बताया जा रहा है शराब की जो कीमत है वह तीन लाख से अधिक की है। शराब झांरखड़ से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। शराब वाहन में काटुन के उपर भारी मात्रा में गेंदा का फुल लोड कर ले जाया जा रहा था ताकि फुल की आंड में पता नहीं चल पाय।
इस संबध में बड़हिया थाना के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि देर रात्रि गस्ती दल वाहन चेंकिग कर रही थी इसी दरम्यान एक पीकप वाहन को चेक किया गया है जिसमें गेंदा का फुल की बोड़ी दर्जनों की संख्या में लदा हुआ था उसी फुल के नीचे 74कार्टुन विदेशी शराब बरामद किया गया है जिसकी कॉउटिंग की गई तो पता चला कि इसकी की कीमत करीबन तीन लाख से अधिक है विदेशाी शराब में इंपीरियल ब्लू जो करीबन 662 लीटर है। वाहन पर दो लोग शराब तस्कर था एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है दुसरा व्यक्ति रामपुकार पिता राज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है जो कि रामचंदपुर थाना पिपरिया जिला लखीसराय को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्कर झांरखड से समस्तीपुर शराब पहॅुचाने जा रहा था।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित