बिहार के लखीसराय में यातायात प्रभारी पकंज कुमार सिंह की अगुवाई और अध्यक्षता में लखीसराय मुख्य बाजार शहीद द्वार के समीप स्थित यातायात थाने में एक अनोखा पहल किया गया है जबकि इस यातायात थाना का शुभांरभ तीन साल से अधिक दिन होने के बाद हुआ हैं जहां यातायात सुरक्षा पर ध्यान आर्कषित केन्द्र के तौर पर वाहन चालकों एवं आम आदमी के लिए समर्पित रचित एक प्रेरक भावुक रचना जिसका शीर्षक नाम है जीवन है अनमोल का लोकार्पण आज किया गया है
जिसका शुभांरभ लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के हाथों किया गया है। इस मौके पर लखीसराय नक्सल अभियान एसपी मोती जी, और कई पुलिस कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है। इस कार्य को और बेहतर बनाने के लिए यातायात पु नि सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार का भी पुरा सहयोग रहा है। इस संदेश को लखीसराय वासी ही नहीं यातायात में चलने वाले उस हर व्यक्ति के नाम है ताकि दूर्धटना से दूर रहे ओर अपनी जानमाल का रक्षा कर सके।
लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस रचाना से एक तरह का संदेह से है कि समाज मंे लोग अपना टॉफिक नियमों का पालन करे लोग अपने वाहनों का डेकोमेट के साथ साथ अपना लाईसेसं रखे ताकि जुर्माना से लोग बचे टॉफिक नियम का फाइन अधिक होता है इस रचना से लोगों को यह बताया कि कि नियम का पालन करें ताकि हर दुर्घटना से भी लोग बचे टॉफिक नियम का पालन करें ताकि दुर्घटना ना धटित हो यह संदेस काफी सराहनीय है।
इस संबध में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि एक साल पूर्व एसआई पंकज कुमार का यातायात टॉफिक कार्य को लेकर इनकी नियुक्ति हुई थी तब से आजतक टॉफिक चलाने का काम किया गया है समाज में जागरूक करने के लिए लगातार अपनी पहल लोगों के बीच रखते हुए सदेश दिया है यही नही आज इनके द्वारा लोगों के लिए एक अपनी रचना की भी प्रस्तुत किया गया है इससे समाज और व्यक्ति में एक जागरूकता आयेगी और होगी। इनकी रचना आगे लिए एक फलदायिक साबित होगी हमलोग अपील करते है जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक लाना चाहते है कि आज लखीसराय में 70 से 80 प्रतिशत लोग हेलमेट लगाते है अगर ये लोग नहीं माने तो इन वाहनो पर जुर्माना वसूला जायेगा और आने वाले समय में टॉफिक नियमों का पालन के लिए सख्ती बरतने की जरूरत रहेगी।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित