September 8, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी पहॅुचे जानकीडीह

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित निरीक्षण विकास कार्यक्रम के तहत अपने तमाम पदाधिकारी के साथ चानन प्रखंड 10 पंचायत में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के द्वारा जानकीडीह पंचायत में खासकर बतसपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में विताया है जहां जनकल्याणकारी योजनाओं की समस्या को सुने तथा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए इसका निष्पादन करने का आदेश दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा एल0 के0 वी नहर से निकलने वाली पाइन बतसपुर, धनबह, मानपुर तथा बालहपुर तक जाने वाली पाइन को ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण करने की बात सामने आया है जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दूसरा मामला ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रास्ता एवं इंदिरा आवास को लेकर अपनी समस्या को जिला अधिकारी के सामने रखें, वही धनबह के ग्रामीण शंभु नाथ मंडल, मोहम्मद सहादत हुसैन, राजेंद्र राय के द्वारा धनबह गांव में एक उच्च विद्यालय तथा गंगतिया घाट मे पञ्चायत भवन बनाने की मांग को रखा । जबकि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उचित यादव के द्वारा 7 नंबर वार्ड एवं 9 नंबर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण करने की मांग के साथ प्रपोजल तैयार करने और निर्माण करने की बात को दशाया है जबकि मौजूद पैक्स अध्यक्ष मथुरा यादव के द्वारा कई अन्य गांवों कि समस्या को रखते हुए विकास कार्य के बारे में एक रिपोर्ट सौपा है इस दौरान विभिन्न पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न पंचायत में सप्ताहिक जांच की गई जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र जन वितरण प्रणाली की दुकान, इंदिरा आवास, नल जल योजना, पीसीसी सड़क तथा फाइन की स्थलीय जांच की गई जिसमें खुटुकपार पंचायत मे अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी, महेशलेटा पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी निशांत कुमार एवं सहायक योजना पदाधिकारी राजेश कुमार, लाखोचक पंचायत मे वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती हीना एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक प्रभात रंजन गोहरी पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता विनोद प्रसाद ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक, मालिया पंचायत में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन स शक्ति करण कोषांग एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार, भलुई पंचायत में मोहम्मद आकिब जावेद जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं को स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, अंचल अधिकारी दिलीप कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी मोनी बहन, कनीय अभियंता मनीष कुमार, प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर अस्मिता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि उचित यादव, उप मुखिया विपिन यादव, संजय यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने प्रेस को संबोधित कर बताया कि बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित विकास योजना का औचक निरीक्षण जानकारी लेना इसके दरम्यान आज चानन प्रखंड के बतसपुर गांव के प्राथमिक विघालय में रहकर गा्रमीणो की बात सुनी गई है काफी लोग एकत्रित होकर शिकायत कि जिसमें गा्रमीण विकास संबधित कई योजाना विकास का आया इसके अलावे ज्यादातर महिलाओ ने बताया कि गलियों को अतिक्रमण किया गया है पीएचडी विभाग को देखने की बात कही है।