November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

केन्द्रीय कृर्षि मंत्री के आगमन पर जनता लु-भावन शिविर का आयोजन

Ben News 24 Live

बिहार के लखीसराय जिले के नोनगढ़ पंचायत में आज विकसित भारत सकंल्प यात्रा के दरम्यान एक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें केंन्द्रीय कृर्षि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा की अगुवाई में आयोजित किया गया है जबकि शिविर का आयोजन केम्प में लोगों को आंमत्रित नोनगढ़ मुखिया जुली देवी ने की है। इस शिविर में जैविक खेती, स्वास्थ्य कार्ड एंव ड्रोन कैमरा के माध्यम से कृर्षि तंत्र को मजबुत करने की बात सामने आई हालांकि इस शिविर में खासकर स्वास्थ्य सेवा में लाभ , प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत रसोई गैस, प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन फार्म लिया गया है। इस शिविर में भारी संख्या में आसपास के गांव के लोग मौजूद रहे है।
बाईट- इस संबध मे स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा ने कहा कि आज इस शिविर के आयोजन पर केन्द्रीय कृर्षि राज्य मंत्री केन्द्र से मिलने वाले सभी योजना को घर तक पहॅुचाने का कार्य किया गया है यहां राज्य सरकार के छोटी हृदय के मानसिकता और प्रधानमंत्री का नाम ना हो इसके चलते जो व्यवधान उत्पन्न हो रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह बिहार के लोगों के साथ सोतेला व्यवहार राज्य सरकार कर रही है यह कर्तइ उचित नहीं है अगर राज्य सरकार प्रचार प्रसार करें यह प्रचार प्रसार करते तो इतनी बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में नहीं पहॅुचती है। साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय सांसद के आडे हाथ लेते हुए बताया कि दुर्भाग्य है कि यहां के सांसद पदाधिकारियों को दबाब डालते है मना भी करते है यह सार्वधकिन पदों का दुरूप्रयोग करते है ये इनको पता नही है कि सत्ता बदलते रहती है।
बाईट-केन्द्रीय कृर्षि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने देश के सभी पंचायतो में आने वाले दिनों 26 जनवरी तक केन्द्र सरकार के हर लाभ को हर व्यक्ति तक पहुॅचाया जायेगा हर लाभांवित लोगों को लाभ मिलेगा जैसे जनवितरण आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजना पहॅुचेगा आज इस शिविर के माध्यम से लोगो से फार्म लिया जा रहा है ताकि इसका उदेश्य सभी को सुविधा मिले आज कुर्षि और किसानो ंको मिलने वाले लाभ का योजना दिया जायेगा मोदी सरकार के कार्य का लोगों विश्वास है केन्द्र सरकार के योजनाओं को राज्य सरकार रोकती है इसी को लेकर भारत सकंल्प विकसित भारत बनाने को लेकर संकल्प लिया गया है । साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंडे हाथ लेते हुए कहा कि बिहार में योजनाओं को पहॅुचाने का काम में परेशानी की है लेकिन मोदी की सरकार सभी को सुविधा पहॅुचाने का काम करेगी।