November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

नये मतदाता को ई.वी.एम मशीन का प्रशिक्षण कार्य प्रांरभ।

Ben News 24 Live


लखीसराय में होने वाले 2024 का लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अब से और अभी से कमर कसते हुए मतदान की पुरी तैयारी का इतंजाम कर रखा है। जिसकी तैयारी पंचायत लेवल से लेकर शहर तक हो गई है इसी को मददे नजर रखते हुए जिला प्रशासन ने ई.वी.एम मशीन से कैसे और किन वटन को दवाकर यह देखकर या फिर मशीन में होने वाले दिक्कत से निपटने तक यह लोग वोट डालेगें इसकी भी तैयारी की है इसको लेकर कई कर्मियों को टेªनिंग भी दिया गया है। जबकि नये वोटर को प्रशिक्षण देने का कार्य भी आंरभ किया गया है आपको जानकारी को लेकर बता दे कि लखीसराय अनुमंडल कार्यालय में 18 वर्ष उम्र से 20 वर्ष के आयु तक के लोग नये मतदान करेगें इनको अपना मतदान कैसे करना होगा है इसको लकेर प्रशिक्षण कार्य आंरभ किया गया है। इस संबध में कार्यरत समीर गुप्ता ने बताया है कि जिला अधिकारी के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में ई.वी.एम पट प्रर्दशन केन्द्र खोला गया है इसमें लोगों को मतदान कैसे किन वटन को दबाकर करना है उसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी या दिक्कत ना हो।