बिहार के लखीसराय में महिला को गोली लगी है सूचना पर दो थाने की पुलिस मौके पर पहॅुची मामले की जांच शुरू।
लखीसराय में अभी अभी एक महिला को गोली लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रही है। बताया जा रहा है कि महिला औरेया गांव निवासी अजय पंडित की पत्नी रंजु देवी है। जो लखीसराय बाजार कर अपने संबधी के यहां गई फिर अपने घर रात्रि वापस औरेया गांव जा रही थी इसी दरम्यान एसपी कोठी से महज आधे किलोमीटर दुर एक चावल मील से थोड़ी दूर पर गोली लगने की बात कही हालांकि धायल रंजु देवी का पुत्र राकेश कुमार पिता अजय पंडित अपनी मां को लेने के लिए एसपी कोठी पहॅुचने बाला था जैसे ही मां ने गाडी पर बैठने से पूर्व मां को एहसास हुआ कि मेरे शरीर में कुछ हुआ बेटे ने जैसे ही मां के पेट के पास देखा तो खुन से लतपत देख मां को सदर अस्पताल पहॅुचाया जहां पुलिस को सूचना दिया गया है मौके पर कबैया और नगर थाना के एसएचओ पहॅुच कर मामले की जांच की फिर एक्सरे कराया तब पता चला कि गोली शरीर से निकल गया है। पुलिस को शक हुआ जिसके बाद बेटे को लेकर घटित घटना के पीओ पर पहॅुचकर पुलिस जांच पड़ताल की गोली लगने की बात अफवा निकली।
इस संबध में लखीसराय कबैया एसएच ओ ने बताया कि महिला को गोली लगने की सूचना पर सदर अस्पताल पहॅुचे मामले की जांच की इसके बात मिली जानकारी के बाद औरेया रोड़ पहॅुचे पीआर ओ की जांच की कही भी किसी प्रकार की गोली चलने की बात सामने नहीं आया इसके बाद ही घायल महिला से पुछताछ किया गया जांच से प्रतित हुआ कि महिला रास्ते में गिरी थी किसी पत्थर या लकड़ी जो नुखीले होते उसके बजह से पेट में चोट आई और बड़ा घाव जैसा निशान देखा जा रहा है जांच के बाद ही कुछ और कहना उचित होगा।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित