बिहार के कई जिलो में बी.पी.एस.सी की परीक्षा होनी है जिसकी तैयारी पर अह्रम बैठक लखीसराय में भी हुई है।
लखीसराय में बिहार लोक सेवा (बी.पी.एस.सी) की परीक्षा 8 दिसम्बर को होनी है जिसको लेकर कुल 13 सेन्टर बनाएं गये है । इस परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने को लेकर लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार की अगुवाई में जिला समाहरणालय के मंत्रणा भवन में एक आवश्यककालीन बैठक देर शाम को आयोजित किया गया है जिसमे लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशात कुमार और जिले के सात प्रख्ंाड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंल पदाधिकारी, शिक्षा विभाग और जिले के सभी थानो के थाना अध्यक्ष की मौजूदगी रही है इस बैठक में सभी सेन्टर पर हर तरह की विधि व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी ने वारिकी से हर लोगों की बात को सुनी एवं बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया गया है हालांकि बैठक में लिए जा रहे परीक्षा में विधि व्यवस्था में आने वाली दिक्कत की जानकारी ली गई जिसे बैठक में ही शोल करते हुए कई आदेश जारी किया गया है जबकि लखीसराय के पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने भी सभी थानों को अपनी टीम के साथ पुरी व्यवस्था के साथ साथ निगरानी रखने और भारी संख्या में पुलिस बल रहने की बात सेंटरों पर किया है।
इस संबध में लखीसराय के जिले के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि 8 तारीख दिसम्बर माह में बी.पी.एस.सी की परीक्षा होनी है जिसमें पुलिस बल के साथ साथ हर जॉन सेंन्टर पर मजिस्ट्रेड नियुक्त किया गया है लखीसराय में कुल 13 विधालय और कॉलेज में सेंटर बनाएं गए है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित