November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में लखीसराय की पुलिस ने कुल 9 जवान को गिरफ्तार

Ben News 24 Live


लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से आठ मोबाइल भी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई और अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी होनी है
लखीसराय में 1 अक्टुबर को सिपाही भर्ती को लेकर परीक्षा होना था पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज विधापीट के पास गाड़ी से कुछ सेटरों पर प्रश्न का उतर जाना है इस सूचना के आलोक में लखीसराय की पुलिस ने तीन दिन पूर्व कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके पास से दर्जनो ंमोबाइल के अलावे 16 लाख डिपोजिट खाते में पैसे भी बरामद किया गया था। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद कुछ और सुराग मिला था जिसके अनुसंधान में पुलिस ने और न कल रात को अलग अलग जगहो से 9 लोगों को गिरफ्तार करते हुए आठ मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार लोगों में – गगन कुमार पिता अर्जुन केवट बालाडीह सिकन्दरा, रौशन कुमार पिता मनोज कुमार सिंह लालदियारा पिपरिया लखीसराय, दीपक कुमार पिता डोमन यादव कटेहर सूर्यगढ़ा लखीसराय, राजु कुमार पिता स्व मन ोज सिंह माने थाना सुर्यगढ़ा जिला लखीसराय, बुधन कुमार पिता स्व महेन्द्र जरक देवघडा चन्द्र टोला मेदनी चोकी लखीसराय, बिटटु कुमार पिता कटेमन महतो दवेघड़ा मेदनीचोकी, ज्योतिष कुमार िपता स्व. परशुराम राम किरणपुर मेदनीचौकी लखीसराय, दौलत कुमार पिता राजजतन महतो देवघडा थाना मेदनीचोकी लखीसराय और सिकन्दर कुामर पिता मोहर साव मोहनपुर किउल जिला लखीसराय शामिल है।
बाईट- इस संबध में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एक अक्टुबर को केंन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को लेकर परीक्षा हुयी थी गुप्त सूचना मिला था कि 13 सेटरो पर संचालित होने उतर पुस्तिका वितरण होना है जिसमें विभिन्न तरह के डेकोमेट, प्रिन्टर और उतर पुस्तिका के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था इसके आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई थी इनके समीक्षा के बाद मुख्य मास्टर गगन कुमार का नाम सामने आया था जो लखीसराय में फिजिकल तौर पर सिपाही भर्ती परीक्षा में टेंनर का काम करता है इससे पुछताछ के बाद तथा चार पन्नो का डेकोमेट मिलने के बाद कल 9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें गगन मुख्य है जब इसके गिरफ्तारी हुई तो कई जानकारिया मिली है । पुछताछ के बाद कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी इसके अलावे 5 फोरविलर वाहन, कई खाते, 18 मोबाइल, पिन्टर के आलवे अन्य कागजात बरामद हुआ था । जो पुछताछ के क्रम में अनुंसधान हुआ और अन्य लोगों की गिरफ्तारी होना है । इन सब की गिरफ्तारी से यह पता चलता है कि लखीसराय में परीक्षा में सेंटरो की तैयारी चलती है