बिहार के लखीसराय चानन धर्मपुर गांव स्थित किउल नदी में चार बच्चे डूबे तीन की जान बचाने में एक बच्ची की मौत से पुरा परिवार हुआ हताहत।
लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अतंगर्त आज देर शाम धर्मपुर गांव के निकट किउल नदी में चार बच्चे अपने घर के बर्तन धोने तथा घर के कपड़े पिछने के लिए किउल नदी गए थे जहां चार बच्चे नदी में डुब गए हालांकि उसमें एक होशयार बच्ची ने तीन की तो जान किसी तरह बचा लिया पर खुद तैरते हुए गहरी खाई में चल गई जहां से निकलना बड़ा मुश्किल हो गया जिसकी बजह से एक बच्ची की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपुर गांव मुसहरी निवासी महेश मांझी की 13 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के साथ और तीन बच्चे गांव के ही किउल नदी में देर शाम अपने घर के बर्तन, कपड़ा तथा स्नान करने के लिए गई थी जहां यह बड़ा हादसा हुआ है।
इस संबध में मुतक बच्ची के पिता महेश मांझी ने बताय कि मेरी बच्ची लक्ष्मी कुमार के साथ गांव के निवासी उमेश मांझी के आठ वर्षीय पुत्री दुखनी कुमारी, टुनटुन मांझी के पुत्री सोनो कुमारी, प्रमोद मांझी के पुत्र आकाश कुमार अपने अपने घरों से बर्तन और घर के कपड़ा धोने के लिए किउल नदी गए थे कपड़ा धोने के दरम्यान हमारी बच्ची ने देखा कि तीन बच्चे नदी मे डुब रहे है जिसे दौड़कर तीनो को नदी से बाहर निकाली लेकिन यह ख्ुाद एक खाई के बीच चली गई जहां से निकल नही पाई इस बात की जानकारी हमारे घर पर तीनो बच्चे दौड़ कर आकर कही लक्ष्मी डुब रही है लेकिन घर से किउल नदी काफी दुर था जिसके कारण नदी में पहॅुचना देर हो गया काफी खोजबीन करने के बाद दुसरे गणत्वय स्थान पर तीन घंटे के बाद मिली है। हालांकि इस बात की जानकारी स्थानीय लोकल थाना को भी दिया गया है । जहां मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए लखीसराय भेजने की तैयारी चल रही है ं
इस संबध में चानन थाना के एसआई नरेश कुमार ने बताया कि तीन बच्चियां एवं एक बच्चे घर के पास किउल नदी में अपने घर के बर्तन एंव कपड़े धोने के लिए गई काम कर किउल नदी में नहाने लगी इसी दरम्यान तीन बच्चे पानी में डुबने लगे जिसे बचाने के लिए लक्ष्मी कुमार की मोत एक खाई में जाने की बजह से हो गई हैं ।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित