November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

दो दिन पूर्व एक्सीडेन्ट के बाद हुई मौत लोगों ने किया वायपास मार्ग जाम।

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय दो दिन पूर्व ही सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत बाद लोगों ने मुआबजे को लेकर सडक को जाम किया है।
लखीसराय जिले के वायपास में बीते दो दिन पूर्व एक स्कॉपियों ने साईकिल चालक नागेश्वर केवट पिता भुवनेश्वर केवट को धक्का मार दिया था जिसके बाद उसके दोनों पेर टुट गया परिजनो ने घायल अवस्था लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सको ने अच्छे चिकित्सक के पास ले जाने की सलाह दी लेकिन ईलाज के दरम्यान दो दिन के बाद पटना में चुवक की मौत हो गई। जहां परिजनो ने सरकार से मुआबजे की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने वायपास मार्ग को जाम करते हुए यातायात को बाधित कर दिया है। ,
इस संबध में मृतक के पिता भुवनेश्वर केवट ने बताया कि मेरा बेटा सब्जी खरीदने के लिए लखीसराय आया था जहां सब्जी लेकर वापस अपने घर आ रहा था इसी दरम्यान बायपास पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉपियों ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दस फीट आगे फेका गया स्थीनय लोगो की मदत से लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल के चिकित्सको ने निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दिया इसके बाद पटना में भर्ती कराया गया जहां इसकी मौत हो गई है।
वही दुसरी ओर मृतक के भाई दिनेश केेवट ने बताया कि सब्जी लेकर जा रहे थे इसी दरम्यान घटना धटित हुई अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने अच्छे अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दि जिसके बाद दो दिन के बाद मौत हो गई अब हमलोग मुआवजा को लेकर सड़क को जाम किया था।