सूर्यगढ़ा अचंल कजरा थाना के अतंगर्त अरमा गांव में दो पक्षों के बीच हुई विवाद में बुढ़े बाप की पिटाई कर दिया है जहां पुलिस मामले की जाचं में जुट गई है।
लखीसराय सुर्यगढ़ा अंचल कजरा थाना के अतंगर्त अरमा गांव में दो पक्षों के बीच अपने ही थोड़ी सी जमीन पर फल फुल लगाने के कारण जमकर मारपीट हुई जिसमे एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसका विडियों भी बनाया गया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक बुढ़े बाप की पिटाई और महिला की पिटाई जमकर एक डंटे से किया जा रहा है जबकि महिला को ईट से मारा जा रहा है।
इस संबध में घायल रामाश्रय राज ने बताया कि हम अपने जमीन पर पपीता का गाछ लगाएं उसको लेकर एक दिन पूर्व झंगड़ा हुआ था आज सुवह कुछ कहा सुनी हुई जिसकी बजह से पुरा परिवार मिलकर हमारे बगीचे का पेड़ पौघा तोरने लगा मना करने के बाद पिस्टल लेकर मारने की धमकी दिया एंव कुछ लोग डंटा और ईट चलाकर हमारा , हमारे पिता और पुत्री पत्नी को पिटने लगा बेटी का मोबाइल भी तोड़ दिया जिसकी सूचना स्थानीय थाना कजरा को दिया गया है जहां कार्रवाई की बात कहीं गई है ।
इस संबध में रामप्रसाद मोदी की पुत्री ने बताया कि घर मे पपीता, केला का गाछ को तोड़ा गया है ईट की चार दिवारी था उसे भी तोड़ दिया लोग हथियार के बल पर लोग मारपीट किया है। जो लोग मारने पीटने में थे उनमें चुन्नु मोदी, बमबम मोदी, पिता राजेन्द्र मोदी, हेमन्त कुमार चैरसिया पिता लक्ष्मी मोदी, लक्ष्मी मोदी पिता सीता राम मोदी , जुगनु कुमारी पिता राजेन्द्र मोदी, किस्मत मोदी और संजय मोदी पिता जमुना मोदी शामिल है हमारे घर में धुसकर हमारा चाईन लुट कर मारपीट किया है।
इस संबध में कजरा थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि रामाश्रय मोदी की ओर से एक आवेदन आया जिसमे चार पांच लोगों को नाम अंकित किया गया मामले की जांच चल रही है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित