लखीसराय जिले के जिला समाहरणालय धरना मैदान में आज जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकताओं ने एक दिवसीय धरना दिया है जिसमें सैकड़ों कांग्रेसियों ने धरने में पहॅुचकर भ्रष्टाचार के आवाज उठा रहे और कह रहे है कि व्यक्ति पर पूरी सत्ता का हमला क्यों हो रहा इसका नारा लगाया है एवं धरने के माध्यम से कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पे निशाना है अंडानी को बचाना है साथ ही यह भी बताया कि विपक्ष में बैठे नेताओं को क्या काम है जनता की आवाज को उठाना लेकिन सत्ता में बैठे लोग हर बात को दबाना चाहता हैजबकि हर बार जनता की आवाज उठाने का काम महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष बोस की आवाज उठाने पर अंग्रेजी हुकूमत सजा देने का काम करती थी आज वही काम मोदी की सरकार कर रही है राहुल गांधी ने जनता की आवाज उठाने का काम करती है तो राहुल गांधी को सजा दे रहे है इसी कारणो से एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से सरकार तक आवाज पहॅुचाने का काम धरने के माध्यम से किया जा रहा है।
इस संबध में धरने पर बैठे कांग्रेसी जिला अध्यक्ष अमलेश कुमार अनिश ने बताया कि आज भारत में लोकतंत्र की हत्या हो गई विपक्ष में 200 से अधिक सासंद लोगों को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा सरकार ने हिदायत दी है अगर कोई इसकी बात करता है तो कारवाई निश्चित है आज देश की जनता पर हुए भष्ट्राचार के खिलाफ लड़ रही है। जबकि अरविंद कुमार ने बताया कि कांग्रेसी कमिठि के अतंगर्त जिला प्रशासन का आज घेराव कर रहे है पुरे देश भर में कांग्रेसी अध्यक्ष के आदेश पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाने के लिए इसको दबाना चाहती है राहुल गांधी किसानो की लड़ाई, भुमिगत किसानों को राहत पहॅुचाने का काम कर रही है अंडानी आज करोड़ों रूपये कमाकर कहां से लाई उन बिन्दुओ को भष्ट्राचार और मंहगाई को नही रोकती है ऐसे प्रर्दशन होते रहेगें ।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित