September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मानवाधिकार संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के संतर मुहल्ला स्थित रेलवे क्वाटर कैम्पस के मैदान में 14 अपै्रल दिन शुक्रवार को मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता डाॅ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर ई.टी.भारत हैदरावाद लखीसराय प्रभारी सह बिहार एक नजर के संपादक गोपाल प्रसाद आर्य के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाएं मेद्या शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन के अवसर पर लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, पुलिस अधिक्षक पंकज कुमार, शिविल सर्जन बी के सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, एसपी अभियान मोती लाल जी, अनुमंडल पुलिस सह एएसपी रौशन कुमार और अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित के अलावे अन्य समाजिक कार्यकत्र्ता साथ ग्राम वासी मौजूद रहेगें है। इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता गोपाल प्रसाद आर्य ने बताया कि इस स्वास्थ्य सेवा मेद्या शिविर में आँखो का जांच, महिला संबधिकत बिमारियों को ईलाज,जेनरल फिजिसियन, शिशु रोग, खुन जांच, एचआईबी, बल्र्ड डोनेट तथा मुफ्त दवाएं की सुविधा लोगों को दिया जाएगा। लोगों से अपील करते हुए कहा मेद्या शिविर में आकर अपना ईलाज कराएं और सरकारी सुविधा का लाभ उठाएं।