October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बड़े ही धुमधाम से मनाया जाएगा बिहार दिवस डीएम

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले में कल बिहार दिवस मनाया जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पुरी तैयारी कर रखी है। इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कल पुरे बिहार में बिहार दिवस की तैयारी चल रही है जिसमें लखीसराय में भी बड़े ही धुमधाम से मनाया जा रहा है साथ ही यह भी बताया कि सुवह 7.15 में विकास दौड़, 7.30 प्रभात फेरी जो कि आर लाल काॅलेज से निकलकर गाँधी मैदान, 11 बजे विकास मेला और कृषि मेला का उद्रघाटन, 3.30 से शाम 5.30 तक सरकारी एंव निजी विघालय के बच्चों द्धारा संास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति संख्या में 6 बजे समाहरणालय प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के साथ जिले के एवं बाहरी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति होगी जो कि 9 बजे रात फिर तक चलेगी इन कार्यक्रम के बाद प्रस्तुति और बिहार दिवस में लिए कर्मियों के योगदान पर 9 बजे से 9.45 मिनट तक जे.पी सेनानी , स्वतंत्रता सेनानी एवं बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों कर्मियों एंव मिडिया कर्मियो को सम्मानित किया जाना है। इस मौके पर तमाम जिला प्रशासन एंव अन्य लोग उपस्थित रहेगें।