November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

शिव विवाह महोत्सव पर किया गया नाटक का मंचन

Ben News 24 Live

शिव विवाह महोत्सव पर किया गया नाटक का मंचन

जिलापरिषद अध्यक्ष ने किया फीता काटकर उद्घाटन

प्रखंड हलसी के मतासी गांव में शनिवार की रात्रि श्री शंकर-भारती नाट्यकला मंच द्वारा शिवविवाह महोत्सव के अवसर पर भक्ति से ओत-प्रोत काशी दहन उर्फ गणेश अवतार नामक नाटक का मंचन किया गया।नाटक का शुभारंभ लखीसराय

जिलापरिषद अध्यक्ष रविरंजन कुमार उर्फ टनटन ने फीता काटकर किया।विदित हो कि श्री शंकर-भारती नाट्यसमिति मतासी के द्वारा प्रत्येक साल शिवविवाह महोत्सव के अवसर पर ग्रामीण कलाकारों के द्वारा दो दिन नाटक का मंचन किया जाता रहा है।उद्घाटन अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए जिलापरिषद अध्यक्ष टनटन सिंह ने कहा कि हमारी उपस्थिति मतासी में जिलापरिषद अध्यक्ष की हैसियत से नहीं बल्कि टनटन के रूप में हुई है,जो हमारा सौभाग्य है।यहाँ के बच्चे लुप्त होता जा रहा धरोहर को संयोगे हुए हैं,अब कहीं-कहीं नाटक देखने को मिलता है।वहीं शिक्षक नेता बिपिन बिहारी भारती ने कहा कि वास्तव में नाटक के मूल में अनुकरण या नकल का भाव है। नाटक रचना श्रवण द्वारा ही नहीं अपितु दृष्टि द्वारा भी दर्शकों के हृदय में रसानुभूति कराती है।

यह मनोरंजन के साथ-साथ सर्वसाधारण को कोई न कोई संदेश देता है।इससे युवाओं को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार और परंपराएं जानने का अवसर भी मिलता है।नाटक में अभिनय झिझक को मिटाता है तथा अनुशासन का पाठ भी पढ़ाता है।नाटक मंचन का निर्देशन शिक्षक नवीन कुमार व फुंफुन शुक्ला द्वारा किया गया तथा कलाकारी का दायित्व राजन सिंह,दिलीप राम,गंगा कुमार,भोलू कुमार,अनंत कुमार,बबलू सिंह,विश्वनाथ शुक्ला,मनोज साव,सौरव शुक्ला,अंकित शुक्ला,धीरज,अभिनंदन,धर्मेंद्र,नीतीश,राघव,छोटू आदि ने निभाया।उक्त अवसर पर कैंदी मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार,बल्लोपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू ,हलसी पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार,बल्लोपुर पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार उर्फ डब्लू सिंह,कुमार गैस ऐजेंसी के प्रोपराइटर भगवान सिंह,त्रिभुवन कुमार,पुलकित कुमार के अलावे सैकड़ों की संख्या में औरत व पुरुष शामिल थे।