November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

आगामी पांच मार्च को नौवें स्थापना दिवस मनायेगा आईरा रिपोटरर्स एसोसिएशन: गोपाल आर्य

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले संतर मुहल्ला स्थित गोपाल प्रसाद आर्य के निवास स्थान पर रविवार को आलॅ इंडिया रिपोटर्र एसोसिएशन संघ की एक बैठक बुलाई की गई है जिसकी अध्यक्षता मुगेंर प्रमंडल समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई है जिसमें जिले के प्रखंड रिपोटर्र और संघ के अधिकारियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया है। इस संबध में आईरा संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद आर्य ने बताया कि आज संघ की बैठक महत्वपूर्ण आयोजित किया गया है जिसमें पुराने और नये रिपोटरर्स शमिल हुए है। बैठक मुख्य रूप से संघ का नौवें स्थापना दिवस मधुबनी में आगामी 5 मार्च हो होना है। जिसकी तैयारी पुरे बिहार में संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में होना है यह स्थापना दिवस पर बिहार के 38 जिलों के रिपोटरर्स भारी संख्या में एकत्रित होगें और बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानुन नियम को लागू करने की मांग बिहार के सुबे मुखिया नीतीश कुमार से करेगे। इस बैठक में संघ का नया आर्यकार्ड एंव मधुबनी में होने वाले स्थापना दिवस की तैयारी पर जोर दिया गया है साथ ही साथ वित्तीय वर्ष में प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया है। जिसमें मुख्यतः पूर्व से रहे सचिव पद पर आत्मानंद सिंह, मंगुरे प्रमंडलीय समिति अध्यक्ष पद पर रंजीत प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष पद पर गोपाल प्रसाद आर्य, चानन प्रखंड अध्यक्ष पद से हटा कर कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह , मिडिया प्रभारी पद पर मृत्युजंय कुमार नकुल, संगठन अध्यक्ष मो इम्तियाज अंसारी, लखीसराय प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार , सूर्यगढ़ा उपाध्यक्ष पद पर मणिकांत कुमार जबकि अध्यक्ष पद पर सन्नी कुमार सिद्धार्थ, लखीसराय प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर आर्यन कुमार और नये सूर्यगढ़ा सदस्य रविंश कुमार को मनोनीत किया गया है। जबकि इस बैठक में कई सदस्यो को परिवारिक काम के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाये है। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण कि है।