लखीसराय जिले के चानन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस दिवस को लेकर मंगलवार को चानन थानाध्यक्ष रुबिकान्त कच्छप के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।इस दौरान सभी पुलिस कर्मी चानन थाना परिसर से होकर रामपुर,मानपुर, बतसपुर, मलिया, हरिवंशपुर, जानकीडीह, संग्रामपुर एवं मननपुर बाजार का भमण किया। इस दौरान पुलिस कर्मी ने लोगों से बातचीत की ओर उनकी समस्याओं को सुना। वहीं चानन थानाध्यक्ष रुबिकान्त कच्छप ने बताया कि 20 फरवरी से 26 फरवरी तक जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इस दौरान एक सप्ताह तक पुलिस कर्मी गाँव गाँव घूमकर लोगों की समस्याओं को सुनेगें और उस समस्याओं का निदान करेंगें।उन्होंने बताया कि डीजीपी के आदेश के आलोक में जन मैत्री कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। थानाध्यक्ष रुबिकान्त कच्छप ने लोगों से अपील की है कि मोटरसाइकिल रैली के दौरान अपनी समस्याओं को रखें। संभव होगा कि सभी समस्याओं को मौके पर निपटारा किया जाए। वहीं सड़क दुर्घटना के बारे में भी लोगों को बताया गया।।वहीं किउल थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बृंदावनएगोहड़ीएलाखोचक में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित