September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरत मंदो के बीच सामग्री वितर

Ben News 24 Live

शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरत मंदो के बीच सामग्री वितरण, सड़को का निर्माण जल्द:एएसपी मोती लाल ।
लखीसराय कजरा पीएस के अतंगर्त आज फिर एक बार आदिवासी इलाके में कजरा एसएसबी 32 वीं बटालियन के द्धारा कजरा जंगल के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित बांकुडा जंगल में कम्बल, लाइट और अन्य सामान को वितरित किया गया है। आपको बता दे कि यह कार्य शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत भारत सरकार के निर्देश के आलोक में किया गया है इसके पूर्व भी कई बार नक्सल एसपी मोती लाल के नेतृत्व में एसएसबी कमांडर और नौजवानो के सहयोग से कार्य किया जा चुका है। यही नही कल शिवरात्रि है इसको भी मददे नजर रखते हुए इसका ध्यान दिया गया है। ताकि शांति कायमद बने रहे है। जबकि मौजूदा एसएसबी के जवानों ने आदिवासी इलाके में महिला बुजुर्ग नौजवान साथियों को विकास की ओर आकषित्र होने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी परेशानी या विकास को लेकर बिना सोचे बेधडक अपनी बात पुलिस तक पहॅुचाये ताकि अन्य सुविधा भी पहॅुचाया जा सके। इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए नक्सल एएसपी अभियान मोती लाल ने कहा कि भारत सरकार के द्धारा सुदूर इलाको को बेहतर बनाने एंव उनके ज्ञान बर्धक बातों को सीधी राह दिखाने के लिए कदम उठाएं । यही नहीं शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगो के बीच कई आदिवासियों के बीच कम्बल, पेंसिल, सिलेट, लाइट, मच्छरदानी, दावाएं , कुदाल, खुरपी सहित अन्य नाना प्रकार के सामग्री वितरण किया गया है। आगे भी चलता रहेगा। अब इन सुदूर इलाकों मे जल्द ही जिला मुख्यालय तक सड़को का निर्माण किया जायेगा जिससे गांव के ही नही इन गांवो में रहने वाले सीधा जिला मुख्यालय अपनी समस्या या विकास को लेकर आगे आ सकेगें।