लखीसराय जिला नक्सल प्रभावित इलाका क्षेत्र है जिसको लेकर पुलिस हर थाने में सभी को हाई अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। सभी चैक चैराहे पर पुलिस बल को लगाया गया है वही जंगल में भी सर्च अभियान तेज कर दिया है। कल पुरा जश्न में लोग 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तलेन में मशगुल होगें इसकी सुरक्षा को लेकर चारो दिशाएं में पुलिस बल की तैनाती की गई। यहां तक की शहर के कबैया थाना और नगर थाना में भी हाई अलर्ट किया गया है।
आपको बता दे कि इस संबध में नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर बिहार जिला पुलिस बल की तमाम थाने की टीम, एसएसबी और एसटीएफ के द्धारा जिला में प्रयास किया जा रहा है खास कर चानन, कजरा और पीरी बाजार में सयुंक्त रूप से सर्च अभियान एक सप्ताह से चलाया जा रहा है आपको जानकारी है कि पिछले दिनों नक्सल को लेकर अभियान जो चलया गया है उसमें कई लोगों को गिरफ्तारी हुई पुलिस और नक्सल के साथ बड़ी घटना भी घटित हुई जिसको लेकर विभिन्न जंगलो में अभियान चलाया गया है जिसमे काफी सफलता उपलब्धी भी मिली है। खासकर नक्सल प्रभावित इलाके के घने जंगल में छपोमारी चली है लखीसराय, मुगेंर, जमूई के द्धारा सयुंक्त रूप से सभी के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है जो जंगल दुर है उसमे पुलिस बल के लिए बड़ा कठिन होता है जंगल के हरियादा, मनियाड़ा में पिछले दो सप्ताह से आपॅरेशन चलाया रहा था । पिछले सप्ताह ही उपलब्धी मिली है। चानन थाना क्षेत्र के बांसकुड और श्रृर्गिरिश्री धाम में अभियान चली है। इस अभियान कार्य में जमूई मुगेंर लखीसराय की पुलिस शामिल है इसके अलावे अंतर जिला के सी आर पी एफ का भी बटालियन शामिल किया गया है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित