लखीसराय जिले के नया बाजार स्थित एसीबो पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सौ से अधिक बच्चों ने एक चित्रांकन प्रस्तुती की कहानी कुछ और तस्वीर दिखा दी जिसमें बच्चों के द्धारा जो चित्रांकन प्रस्तुती की गई है उसमें शिक्षक और आए हुए अतिथियों ने प्रथम और द्धितीय तथा तृतीय प्रतियोगिता का विजय प्रतिभागी को खोजना कठिन होने लगा है।
आपको बता दे कि बच्चों के द्धारा चित्रांकन चित्र इतनी खुबसुरत थी कि तस्वीर से यह पता ही नहीं चल पाया कि प्रतिभागी स्वंय अपने हाथों से चित्र का वर्णन किया है लेकिन बच्चो के उत्साह और मेहनत ने एक नही दो नही तीसरे दिन इतनी रौनक और रोमांचिक चित्र का खोज निकाला ।
इस प्रतिभागी प्रतियोगिता में आए हुए अतिथियों में वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों ने अपने चित्र का जो तस्वीर बनाया है वह काफी अच्छी है जब विकलांग व्यक्ति सुन्दर तस्वीर और लिखावट से प्रतियोगिता जीत सकती है वैसे वच्चे क्यों नही अच्छी चित्रांकन कर सकती है। इससे बच्चों के आने वाले समय मे एक प्रेरणा होती है। इस मौके पर स्कुल के शिक्षिकों ने भी अपना कर्तव्य को दिखाया और रिपोटिंग की है। इस मौके पर डायरेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि उमेश सर के द्धारा बच्चो को अच्छी शिक्षा से इस तरह का कार्य संभव हो सका है ऐसे प्रतियोगिता हर महीने करने का प्रयास करूगा। मौके पर कई लोग मौजूद थै।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित