November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

राघोपुर ने बिहार को दो मुख्य मंत्री और एक उप मुख्य मंत्री दिया है : तेजस्वी

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)गंगा के गर्भ में पलने वाली व लोकतंत्र की धरती वैशाली जिले का एक टापू राघोपुर प्रखंड की धरती पर सूबे के उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव नये साल के आगमन पर पहलीबार पधारें।राघोपुर की जनता को नये साल के सौगात के रूप में बहुत कुछ दिया।विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।राघोपुर की जनता को विश्व का सबसे बड़ा पुल देने की बात कही।जबकि तेजस्वी यादव ने लोगों की मांग पर डिग्री कालेज के लिए आश्वस्त किया।वहीं तेजस्वी यादव को कुछ जगहों पर विरोध भी झेलना पड़ा।

जबकि यहां की सभा में राघोपुर के लोगों ने जमकर तारीफ में तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए।तेजस्वी यादव ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियां देश के लोकतंत्र को खत्म करना चहती है।हमने इन्हे रोकने के लिए ही महागठबंधन की सरकार बनाई।देश का संविधान खतरे में है।लालू जी के समाजिक न्याय के लिए ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन से रिश्ता जोड़ा।राघोपुर की जनता का मैं शुक्र गुजार हूं कि आप लोगों ने दो बार जिताया।राघोपुर के विकास के लिए हम फिक्र मंद हैं।सरकार भी यहां विकास के लिए कृतसंकल्प है।मौके पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर डॉक्टर चन्द्र शेखर यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।