29 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवसोना गांव समाधान यात्रा पर पहॅुच रहे है जिसकी तैयारी जोरों पर गांवों में भी छोटी गलियों को अतिक्रमण मुक्त कर बनाएं जा रहे सड़के पर नाली निमार्ण नहीं ,लोगों ने किया विरोध।
29 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव पहॅुचेगें। जहां सौ करोड़ से अधिक की लागत से इंजिनियरिंग काॅलेज का उद्रघाटन करेगें उसके बाद शिवसोना गांव के विकास कार्य को देखते हुए यहां के लोगो से उनके समस्या का समाधान करने को लेकर करीबन आंधे घंट शिवसोना गांव का भ्रवण करेगें ।
जिसकी तैयारी को लेकर अधिकारियों के द्धारा गांव की सड़को पर हुए निर्माण यह फिर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को मुक्त किया जा रहा है यहीं नहीं सड़के बनाने का निर्माण कार्य भी करेगें जो कि बेहत लागत रूपये से सड़के को टेंपरेरी जैसे तैसे बनाया जा रहा है। इस निर्माण कार्य को आई डब्लू विभाग के द्धारा निर्माण कराया जा रहा है। इसका लोगों ने जमकर विरोध किया है। इसकी खास बजह भी है विगत सालो साल से सड़के नहीं बनी है और अब सड़क बनाएं जा रहे है तो उन सड़कों पर घर की पानी का बहाव को लेकर नाले का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि लोग पानी अपने घर में नहीं रख सकते कई प्रकार की बिमारी हो सकते ही लोग इसके पहले अपने घरों के आगे सोखता गड्डा का निर्माण किए हुए थे वह भी भर दिया गया है तो लोगों के द्धारा हर हाल में पानी सड़के पर बहाया जाएगा ऐसे में सड़क बनाने का कोई फायदा नहीं है । लोग फिर उसी दिशा में चले जाएगें जहां पहले थें। सड़के बनने के बाद भी सड़क टुट जायेगी। इस संबध में गांव के कई लोगों ने विरोध तो किया ही साथ ही जो सड़के निर्माण कार्य मे आई डब्लू के आलाअधिकारियों ने अपना नाम तो नहीं बताया पर इनसे खास बातचीत कि तो कार्य में लगे अधिकारियों ने भी साफ तौर पर अपना पल्ला झांडते हुए मामले की दबाने की कोशिश की जाने लगी है यह भी स्वीकार किया है सड़क निर्माण होगी पर नाले का निर्माण नहीं हो पाएगा।
लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री आ रहे है जिसको लेकर विकास कार्य हो रहे है। यहां पर इंजिनियरिंग काॅलेज बनी है इसके अलावे यहां पर एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें एडविशन हुई यहां पर एक गल्र्स छात्रों के लिए होस्टल का निर्माण किया है । इस निर्माण कार्य से यहां के लोगों को रोजगार महुैया कराया जायेगा । गांव के अधुरा कार्य था वह भी इसी बहाने पुरा हो जायेगा। गांव में इंदिरा आवास , रोजगार मेला, सड़क निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं को मुहैया कि जा रहा है । योजनाएं है लेकिन रिसपेक्ट नहीं हो रहा है। बहुत जगहो पर सड़क निर्माण कार्य हुआ है। शौचालय का पैसा लोग ईयुज नहीं करते शौचालय नहीं बनी तो उनको दिक्कत होगी है शिविर लगाकर योजना का निर्माण कार्य को पुरा किया गया है। और भी कई योजनाओं का विकास होना है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित