November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बी.आर.सी भवन में शिक्षिको की बैठक समाप्त प्रशिक्षण को लेकर प्रेरित

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन जिला क्षेत्रीय शाखा लखीसराय एवं प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय लखीसराय के अनुरोध पर बुधवार को प्रखंड बीण्आरण्सी कार्यालय परिसर में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी परिणीता के द्वारा किया गया। इस बैठक में विद्यालय विकास योजना शैक्षणिक सत्र 2022 .23 का पपत्र एवं डाटा संकलन पपत्र यू डाइट 2022.23 का पपत्र वितरण किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय लखीसराय के प्राचार्य आर एस प्रसाद के द्वारा उपस्थित विद्यालय प्रधानाध्यापकों को जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2023 के लिए वर्ग 5 में अध्ययनरत बच्चों को फॉर्म भरवाने हेतु प्रेरित किया गया इस दौरान उन्होंने बताया की प्रत्येक मध्य विद्यालय को 15 फॉर्म एवं प्राथमिक विद्यालय को 10 फॉर्म भरवाना अति आवश्यक है बच्चों की जन्म तिथि 1मई 2011 से 3 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिए ।फॉर्म भरवाने की अंतिम तिथि 31जनवरी 2023 एवं परीक्षा 29 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई।बैठक में विकास पासवान,शम्भूनाथ झा,सुनील कुमार,रविंद्र शर्मा सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।