November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

तीव्र गति से बढ़ रहे बिजली बिल का लोजपा रामविलास करेगा विरोध

Ben News 24 Live


लखीसराय। शहर के मनोकामना दुर्गा मंदिर के समीप अवस्थित लोजपा के प्रधान कार्यालय में बुधवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत बढ़ती बिजली दर के विरोध स्वरूप प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला लोजपा के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान के सुझाव एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देश पर प्रत्येक जिला मुख्यालय में सूबे भर में बढ़ रही बिजली दर का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में बिजली बोर्ड घाटे में चलने की बात कह लगातार बिजली दर में बढ़ोतरी कर रहे हैं। जबकि देश के अन्य राज्यों में इससे कम दर पर बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बिजली बिल खासकर स्मार्ट मीटर लगाने पर अनाप-शनाप भेजा जा रहा है। लोजपा के द्वारा इसके विरोध me चरण बंद आंदोलन चलाया जाएगा। जिसमें गांव-गांव घूमकर जागरूकता अभियान भी शामिल रहेगा। बिजली की अनावश्यक खर्च को रोकने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान गौतम कुमार केवट युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुड्डू एवं लोजपा नेता अजय मांझी पंकज कुमार अजीत कुमार विनोद कुमार राउत समेत कई जिला स्तरीय नेता उपस्थित थे।