लखीसरायः भारत में कसानों को भगवान माना जाता है और हमारा देश कृर्षि प्रधान देश है। लेकिन विभागीय अटकलों के कारण कृर्षि से जुटा कई सामग्री किसानों तक नहीं पहॅॅुचती है। यह हम नहीं कह रहे हमारे बिहार राज्य के कृर्षि मंत्री सुधाकर सिंह जब कैमूर के जिले अपने जन संवाद को लेकर पहॅुचे थे जहां लोगो ने बड़ी शिकायत किया था जिसका जबाब देते हुए सामुहिक बयान दिया था कि कोई भी पदाधिकारी या कृर्षि कर्मियों के द्धारा अगर किसान सामग्री के लेने में कोई पैसे की मांग करते है। तो उनको पैसे न देकर उन लोगों को जुते मार कर स्वागत करों। ऐसा ही कुछ लखीसराय जिले के चानन प्रंखड में जिले के कृर्षि पदाधिकारी राजीव कुमार जब जानकीडीह पंचायत के अवधपुर गांव किसान संबंधित योजनाओ को धरातल पर उतारने के लिए पहॅुचे तो लोग उलटे कृर्षि पदाधिकारी राजीव कुमार को लोगों ने खड़ी खोटी सुना दिया है।यह नजारा उस वक्त देखने और सुनने को मिला जब किसान कृर्षि पदाधिकारी को खड़ी खोटी सुनाते हुए लोग एक जुट होकर बोल रहे थे इसी दरम्यान महजनवा जंगल से कुछ पत्रकार अपनी रिपोटिंग कर वापस मननपुर पहॅुच रहे थे ।
भीड़ को देखते ही पत्रकारों ने अपने वाहन को रोककर मामला सुनने और देखने का प्रयास किया इस दरम्यान कृर्षि पदाधिकारी से पत्रकारों ने बयान बाजी करनी शुरू की जिसका जबाब खत्म भी नहीं हुआ कि कृर्षि पदाधिकारी राजीव कुमार को लोग परेशान करने लगे। यह देखकर कृर्षि पदाधिकारी वैयरन अपने कार्यालय लौटने का काम किया है। इस संबध में पत्रकारो को संबोधित करते हुए मौजूदा पदाधिकारी ने कहा कि हमलोग कृर्षि संबधित प्राकृतिक जल स्त्रोंतो का निरीक्षण करने के लिए पहुॅचे थे ताकि सरकार की योजना लोगों तक पहॅुचे सके चानन प्रखंड के उन किसानों को जिनको पटवन के लिए दिक्कत हो उनको यह सुविधा मुहिया कर सके जैसे ही इन्होंने खाद की बात कि महिला सहित बुर्जग लोगो ने कृर्षि पदाधिकारी पर हमला बोल दिया है। यह देख किसी पदाधिकारी वह से चल दिए।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित