लखीसराय जिला सटे किउल रेलवे स्टेशन पर डियूटी पर तैनात आर.पी.एफ आऱक्षी अफजल अली ने प्लेटफार्म संख्या 4 पर आज दोपहर शनिवार को समय 14 बजकर 27 मिनट पर एक रेलकर्मी की जान बचाकर इसांनियत का परिचय दिया है।जो जीवन भर इस बात को लेकर कभी लोग भुल नहीं पाते चाहे जिनके साथ यह घटना घटित हुई या फिर आॅखों देखी यात्री। इस संबध में आर.पी.एफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर जब किउल रेलवे प्लेटफार्म नं 4 पर गाड़ी संख्या 12367 अप भागलपुर से चलकर आनंद बिहार विक्रमशिला एक्सप्रेस जाने वाली आज दोपहर समय 14.17 मिनट पर आई और 14.34 पर प्लेटफार्म संख्या से खुली ।
इस दरम्यान किउल रेल कर्मी दीपक शर्मा जो कि टेक्निशियन 3 कैरिज एंड वैग में ,किउल रेलवे प्लेटफार्म पर विक्रमशीला एक्सप्रेस की एसबी गाड़ी की सूचना पर मिलान कर रहे थे तभी गाड़ी खुल गई । चलती ट्रेन से उतरते उतरते वह प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच में एक रेलकर्मी नीचे चले गए और घिसटाने लगे ।इसी दरम्यान पहले से तैनात ड्यूटी पर आरपीएफ किउल के पुलिस आरक्षी अफजल अली ने यह सीन देखा और तंुरत दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचकर उनको प्लेटफार्म के नीचे से खींचकर प्लेटफार्म से ऊपर लाएं । इस प्रकार अफजल अली रेसुब पोस्ट किउलए अपना जान जोखिम में डालकर अपने एक रेलकर्मी को बचाया जिसका नाम दीपक शर्मा, टेक्नीशियन 3, कैरेज और वैगन, किउल का जीवन का रक्षा कर पाए हैं ।हालांकि कर्मी को चोट लगी है जिसे सहारा देते हुए डियूटी पर अन्य जवानों के साथ चिकित्सकों के यहां किउल अस्पताल रेल भेजा गया है। इस बात की जानकारी उपरी कार्यालय को भी दे दी गई है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित