लखीसराय जिले में वैसे तो पिछले 28 दिसम्बर से ही ठंड का स्थिति सही नहीं है लगातार ठंड की बजह से लोग काफी परेशान दिख रहे तो वही आज का तापमान आसमान पर चढ़कर पुरा सफेद चादर की तरह है कहीं भी किसी जगह पर करीबन 25 से 30 मीटर के बाद कुछ दिखाई नहीं देता है जिसके बजह से लोग परेशान है तो दुसरी ओर बाहरी सतह भी कुछ ठीक नहीं सड़को ंपर वाहनो की स्थिति ऐसा है कि जहां वाहन 50 से 60 की स्पीट वाहन लोग चलाते थे वह आज ऐसा हो गया है कि 30 और 35 के बीच वाहन चल रही है। जिसकी बजह से सड़कों पर काफी कम वाहन दिख रहा है। वही इस बढ़ती ठंड को लेकर जिला प्रशासन के नगर परिषद भी अलाव की व्यवस्था नहीं किया है लोग आसपास लकड़ी चुनकर या फिर वृक्ष सुखी को तोड़कर अलाव का व्यवस्था कर किसी तरह अपने जीवन काल को ठीक कर रहे है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित