November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

रेल पटरी पर खंडे मालगाड़ी मे अचानक आग लगने की बजह से रेलचक्का जाम लोगो ने किया हंगामा

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के झाझा क्यूल रेलवे दानापुर डिवीजन के अंतर्गत मननपुर के मेन फाटक लगभग एक घंटा करीबन मिनट तक बंद रहा वही गेटमैन का कहना था कि हमेे स्टेशन अध्यक्ष जो कहेंगे उन्हीं की बात सुनेंगे मामला यह था कि गुड्स ट्रेन में कोयला लोड था । गेटमैन का कहना था की दो तीन बोगी में अचानक आग लग जाने के कारण गाड़ी को अप डाउन करना पड़ा जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है। आपको बताते चलें कि मननपुर रेलवे के पास कई गांवों की ओर जाने वाले एक मुख्य फाटक जिससे चानन की तमाम गांवो का निकास होता है इस कड़ी ठंड में लोगों को गेट के पास लगभग एक घंटा करीबन तक खड़ा रहना पड़ा ।

जिसमें लोगों में काफी आक्रोश बढ़ा फिर भी रेलवे का नियम कानून को देखते हुए नियम अनुकूल गेट को खोला गया। वही इस संबध मे विशेष कर जानकारी देते हुए पूर्व एबीपी वीरेंद्र कुमार भंडारी को कहना था यहां ओवरफ्लाई की जरूरत है। जो कि इस कार्य में लिखने के बाद भी कई बार मांग इस संबध मे ंकर चुके इसके विपरीत ही रेल सरकार कार्यालय में बैठे अधिकारियो के द्धारा आनाकानी की जा रही है अगर रेल फ्लाईपुल बन जाने से लोगों को यह कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता वही भलूई पंचायत के मुखिया गणेश रजक ने बताया कि हम हमारे कई साथी अधिक समय से लगातार फाटर के खुलने तक इतंजार में खड़ा हूं रेल प्रशासन को चाहिए कि जब समय ट्रेनों के परिचालन में था तो समय रहते हुए इस ठंड के वजह से लोगों को काफी हद तक परेशानी बढ़ी है। बताते चलें कि काफी हंगामा के बाद गेट को खोला गया तब लोगों को आवागमन चालू हुआ इस संदर्भ में कई लोगों ने रेल प्रशासन के खिलाफ आवाज भी उठाई कि यहां की विधि व्यवस्था ठीक नहीं है इसके बाद बाद भी फ्लाईओवर ब्रिज बनाने ताकि तमाम चानन के लाखों लोगों को यहां के रहने वाले वासियों को आने जाने में कोई कठिनाइयां या परेशानी ना हो। इस संबध में मौजूदा ग्रेट गेटमैन परमेश्वर यादव का कहना है विभागीय सूचना के बाद ही ग्रेट खोला जा सकता है।
बाइड पूर्व एबीपी वीरेंद्र कुमार भंडारी एवं भालू पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश रजक