November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार में इंटरमिडियट परीक्षा की तैयारी को लेकन निकला निर्देश

Ben News 24 Live


बिहार में जल्द इंटरमिडियट की परीक्षा होनी है जिसकी तारीख तय कर दी गई है। इस तैयारी को और
सुचारू रूप देने के लिए लखीसराय शिक्ष पदाधिकारी भट्टा के द्धारा कल रात को लखीसराय के तमाम सभी माध्यमिक विद्यालय, प्रधान जिला लखीसराय को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र- छात्राओं के विज्ञान के इंटरनल एसेसमेंट, सामाजिक विज्ञान के लिट्रेसी एक्टिविटी एवम प्रोजेक्ट वर्क तथा गृह विज्ञान, ललित कला संगीत एवम नृत्य की प्रायोगिक परीक्षा से सबंधित सभी गोपनीय परीक्षा सामग्री जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से विद्यालय प्रधान स्वयं अथवा प्राधिकृत कर्मी के माध्यम से अविलंब प्राप्त करना सुनिश्चित करें। साथ ही इन्होंने कहा कि सभी ़2 विद्यालय, महाविद्यालय 2 विद्यालय, महाविद्यालय कोड 85001, 85006, 85054, 85062, 85061, 65062 एवं 85064 को छोड़कर सभी प्रधान को सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2023 के केंद्र व्यय हेतु बैंक ड्राफ्ट एवं पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अविलंब प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।