November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सैकड़ों अदिवासियों बच्चों के शैक्षणिक उथान को लेकर मिला एसएसबी का सहयोग

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड कजरा सहमालपुर नरोत्तम हाई स्कूल 32 वीं एसएसवी कैम्प में आज बच्चों के शैक्षणिक उथान को लेकर सामाजिक चेतना कार्यक्रम के तहत 32 वीं एसएसबी जवानों के द्धारा एक कैंम्प के माध्यम से उपकरणों का वितरण किया गया है।

जानकारी देते हुए इस संबध में कजरा कमांडेट ललित कुमार के निर्देश पर यह सामाजिक चेतना अभियान चलाया गया है। इस संबध में असिस्टेंट कमांडेंट शिवम कुमार मिश्रा ने बताया कि इस समारोह जागरूकता में सूर्यगढ़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, समाजेसवी, नरोत्तम हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक की उपस्थिति रही है। इस अभियान जागरूकता में दर्जनो गांव के शिक्षित शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए आसपास के कई दर्जनों गांव के छात्र एंव छात्राओं ने पढ़ाई के प्रति अपनी लालसा को जगाते हुए इस उथान कार्य को आगे बढ़ाया है।

इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच कॉपी, पेन, ज्योमेट्टी बॉक्स का वितरण किया गया है। जबकि कनिमोह, ताली कोड़ासी, श्रीकृष्ण के बच्चों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में बढ़चढ कर हिस्सा लिया है। जीते हुए प्रत्याशी खिलाड़ी के बीच बॉलीबॉल और भाला वितरण किया गया है। जबकि दुर दराज से आए गरीब किसानों को भी इसका लाभ देते हुए आदिवासियों को स्प्रेयर मशीन, फवारा और कृर्षि उपकरण दिया गया है। इस मौके पर 32वीं बटालियन के सभी एसएसबी जवान के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।