लखीसराय जिले के पिछड़ा ईलाका चानन में नववर्ष के अवसर पर जिले के पिछड़ा प्रखंड चानन वासियों की झोली में एक बड़ी सौगात के रूप में गोपालपुर एवं लखनपुर के बीच क्यूल नदी पर एक उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य मिला है। इस संबंध में कुंदर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, किशोर कुमार, रामदेव मंडल, राजेश्वरी मंडल और उप मुखिया मुरारी मेहता ने संयुक्त रूप से बताया कि मुंगेर लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा आगामी 28 जनवरी को पुल का शिलान्यास किया जाएगा लोगों ने बताया कि सांसद के पहल पर 15 करोड़ पचास लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा । जिसका टेंडर के साथ वर्क आर्डर मिल चुका है पुल की लंबाई 278 पॉइंट 96 मीटर होगा शिलान्यास के बाद तुरंत काम को चालू कर दिया जाएगा पुल निर्माण से रेउटा गोपालपुर मननपुर, चुरामन बीघा, महोलिया सहित दर्जनों गांव के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी इसके साथ ही जमुई जिला का दर्जनों गांव इस पुल से जुड़ जाएंगे शिलान्यास से पूर्व कुंदर पंचायत के मुखिया प्रभादेवी के द्वारा सांसद से कई बार मांग की गई थी कि गोपालपुर एवं लखनपुर के बीच पुल बन जाने से चानन वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी उन्हीं के मांग पर सांसद महोदय के द्वारा अश्वासन दिया गया था । अब इस अश्वासन को पुरा करने का समय निर्धारित किया गया है जो कि आगामी 28 जनवरी को शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य चालू होना जिसको लेकर पुरा कई दर्जनों के लोग बिहार सरकार के संासद का स्वागत की तैयारी जोरो पर कर रहे है। ज्ञात हो कि इस पुल निर्माण कार्य पहले हुआ होता तो शायद नक्सल की गढ़ कब कि खत्म हो जाती है कारण इसका दो बजह रही है एक तो नक्सल तक सड़क निर्माण कार्य होता तो दूसरा गांव के लोगों के आवागमन से बाहरी लोग भी इस रास्ते मुगेंर, जमुई, शेखपुरा और पटना जाने मे ंसुविधा मिल जाता है। इससे पहले लोग रेलवे स्टेशन आने जाने में दिक्कत नहीं होती चाहे वह लखीसराय हो या फिर मननपुर या फिर जमूई जाने की जरूरत नहीं पड़ती लोग सड़क मार्ग होकर सीधा रूख को अपना लेते। इस योजना की शुरूआती तोड़ पर लोगो ंके बीच खुशाी का माहौल बना हुआ है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित