लखीसराय में जन्म जन्मांतर से एक समय से ही जाम की समस्या से लोग जुझ रहे है इसको लेकर राज्य सरकार ने शहर से हाफ किलोमीटर दुर बड़ी वाहनों को जाने के लिए एक बड़ी लंबी सेतू पुल वायपास सड़क का निर्माण करोड़ों रूपये खर्च कर किया था लेकिन जाम की समस्या से लोगों को मुक्त नहीं दिला पाया । लेकिन उल्टा ही इसका असर दिख रहा है। सड़कों पर हर दिन जाम की समस्या का स्थिति बनी रहती है। लोग परेशान दिखते है चाहे वह दफ्तर जाने की होड़ में या फिर अपने वाहन को जल्द से जल्द मंजिल जाने का हों। इस जाम की समस्या जो बांधा आ रही है वह मुख्यतः नगर परिषद के द्धारा निर्माण फुटपाथ जाने का रास्ता दुकानदारों ने कब्जा कर अपना दुकान बढ़ा कर लगा रहे यहां पर भी नगर परिषद ने करोड़ो रूपये फिजुल में लगाकर निर्माण कराया है। वही दुसरी और टॉफिक नियम भी सही रूपेण लागू नहीं है जो इस जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने टॉफिक व्यवस्था बनाई है वह भी धारा शाही की बजह से ठीक नहीं है हर दिन अप और डाउन सड़को के किनारे ई-रिक्सा और ठेला की लंबी कतार लगा रहता है जिसकी बजह से भी जाम की समस्या बनी रहती है। इस जाम से निजात पाने के लिए हाल में भी जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्धारा पहल की गई स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों ने इस पर अपना कड़ा रूह अपनाया फिर यह जाम की पहल समस्या धरातल से उठ गई और जाम की समस्या बनी की बनी रह गई है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित