बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा ने प्रेस रिलीज कर एक विडियो जारी कर कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के द्धारा तेरहवा समाधान यात्रा चल रही है ।
बिहार के सारण में जहरीली शराब से हुई सैकड़ों मौत के सौदागर कौन,मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का छपरा कैसे करेंगें स्वागत, संगीनों के साए में जनता से यह कैसा संवाद, शराबकांड और अपराधियों की गोली से हुए अनाथ और विधवाओं की चित्कार नहीं सुन नहीं रहे हैं सरकार। इस कांड से हुए अनाथ बच्चों और विधवाओं को सरकार मुआवजा दे और सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दे। जब नीतीश कुमार सारण पहॅुचेगें तो लोगों की हुजूम का सामना करना कठिन हो जायेगा। बिहार में इन शराब से मरे लोगों को संवेदना तक नहीं दे रहे सत्ता से चुर लोगों ने मौत का सौदागर को जांच कर अवसर प्रदान करे। नहीं तो आने वाले दिनों में यह विकास यात्रा नही विदाई यात्रा का सफर कर रहे है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित