November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय जिले का तापमान हुआ 6 डिग्री शीतलहर की कहर जारी

Ben News 24 Live

बिहार के लखीसराय में लगातार पिछले 29 दिसम्बर से अब दिन वा दिन ठंड भी बढ़ रही है तो शीतलहर का कहर भी बड़े पैमाने पर है आज ठंड का कहर 6 और 7 डिग्री तक का तापमान बढ़ा हुआ एक मकान से दुसरा मकान तक नहीं दिखता है यहां तक की आने वाले सामने की तस्वीर भी नजर नहीं आती है इसी शीतलहर के कारण जिला अधिकारी ने राज्य सरकार के आदेश पर सभी सरकार और अर्द्ध सरकारी स्कूल आगामी 12 तारीख तक बंद करने का आदेश जारी किया है

और यह उपयुक्त स्थिति में लखीसराय में गिरते तापमान एवं शीतलहर के बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के कारण यह निर्णय लिया गया है।वही दुसरी ओर देखा जाए तो अबतक बिहार सरकार के द्धारा मिली राहत अलाव की व्यवस्था जिला प्रशासन ने अबतक नहीं कि है। इस कारण भी लोग सरकार के इस रैवेये से नाराज दिख रहे है इसका खास बजह भी सामने आई है । जानकारी के मुताबिक नगर परिषद से हर साल इस कड़ती ठंड में अलाव की व्यवस्था चौक चौराहे पर कर दिया जाता था चाहे वह खाना पुर्ति क्यों ना हो लेकिन जिला प्रशासन के मैन हीरो जिला पदाधिकारी की कुर्सी अबतक खाली है। यही बजह रही है कि प्रशासन ऑख मुन डिबयां गायब की स्थिति बना कर रखे हुए है।