बिहार के लखीसराय में लगातार पिछले 29 दिसम्बर से अब दिन वा दिन ठंड भी बढ़ रही है तो शीतलहर का कहर भी बड़े पैमाने पर है आज ठंड का कहर 6 और 7 डिग्री तक का तापमान बढ़ा हुआ एक मकान से दुसरा मकान तक नहीं दिखता है यहां तक की आने वाले सामने की तस्वीर भी नजर नहीं आती है इसी शीतलहर के कारण जिला अधिकारी ने राज्य सरकार के आदेश पर सभी सरकार और अर्द्ध सरकारी स्कूल आगामी 12 तारीख तक बंद करने का आदेश जारी किया है
और यह उपयुक्त स्थिति में लखीसराय में गिरते तापमान एवं शीतलहर के बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के कारण यह निर्णय लिया गया है।वही दुसरी ओर देखा जाए तो अबतक बिहार सरकार के द्धारा मिली राहत अलाव की व्यवस्था जिला प्रशासन ने अबतक नहीं कि है। इस कारण भी लोग सरकार के इस रैवेये से नाराज दिख रहे है इसका खास बजह भी सामने आई है । जानकारी के मुताबिक नगर परिषद से हर साल इस कड़ती ठंड में अलाव की व्यवस्था चौक चौराहे पर कर दिया जाता था चाहे वह खाना पुर्ति क्यों ना हो लेकिन जिला प्रशासन के मैन हीरो जिला पदाधिकारी की कुर्सी अबतक खाली है। यही बजह रही है कि प्रशासन ऑख मुन डिबयां गायब की स्थिति बना कर रखे हुए है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित