September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जरूरतमंदों की सेवा करना ही मेरा पहला कर्तव्य : विमला देवी

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)जरुरत मंदो की मदद करने से बढ़ के और कुछ भी पुण्य का काम नहीं है।जब ये काम बिना स्वार्थ के हो तो इससे बेहतर मानवता का कोई और उदाहरण हो भी नहीं सकता।कुछ ऐसा ही देखने को मिला दानापुर के ‘नारी गुंजन’ केंद्र में जहां इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली के प्रेसिडेंट विमला सिन्हा व क्लब की अन्य मेंबर के द्वारा जरूरतमंदों के बीच में कंबल का वितरण किया गया।इतना ही नहीं इस केंद्र में बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाता है।जहां बालिकाओं के बीच में भी जूता मोजा,सेनेटरी नैपकिन, मफलर,व कॉपी पेन का वितरण इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली के द्वारा किया गया।आपको बताते चलें की लगभग 100 से ज्यादा लोगों के बीच में कंबल का वितरण व करीब डेढ़ सौ से ज्यादा बालिकाओं के बीच में जूते-मोजे इत्यादि का वितरण किया गया साथ ही यह प्रशिक्षण केंद्र पूरी तरह से अंधकार में डूबा हुआ था। इसी को देखते हुए सोलर लाइट का इंस्टॉलमेंट भी इस संस्था में कराया गया।’इनरव्हील क्लब आम्रपाली’ (फ्रेंडशिप एंड सर्विस) नामक एक क्लब है जो कि लगातार जनता की सेवा को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।वहीं क्लब के प्रेसिडेंट विमला की माने तो ” दूसरों को खुशी देना ही अपनी खुशी पाने का आधार है ” ऐसा उनका मानना है।अपने इसी सोच पर खरा उतरते हुए विमला सिन्हा ने विगत दिनों पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के मध्य वाटर कूलर का इंस्टॉलमेंट कराया था।साथ ही उनके द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी जगह-जगह कराया जा रहा है, और आगामी दिनों में भी उनके द्वारा कई जरूरतमंदों को लेकर योजनाएं चिन्हित है।इस मौके हमारे संवाददाता ने ”नारी गुंजन’ संस्था की संचालिका सुधा वर्गीज जी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विमला सिन्हा व क्लब की ओर से इस प्रकार का सहयोग मिलता है तो देख कर खुशी होती है अभी भी कुछ लोग हैं जो मदद के लिए आगे आते हैं आपको बताते चलें कि सुधा वर्गीज जी अपने कार्य क्षेत्र में पद्मश्री से भी पुरस्कृत है।वहीं इस पूरे कार्यक्रम के दौरान क्लब के प्रेसीडेंट विमला सिन्हा के साथ विभा शर्मा एवं पूनम किशोर व इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली की डिस्ट्रिक्ट इ.एस.ओ डॉक्टर रागिनी रानी भी मौजूद रही।