September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एग्री टूरिज्म से होगा गांव का विकास:-हिरोशी नाहारा।

Ben News 24 Live

नवादा:- जापान की टेक्स ब्यूरो प्रमुख हिरोशी नाहारा अकबरपुर प्रखंड के पिरौटा गांव आकर यहां की कृषि संस्कृति, सभ्यता – संस्कार,लोक व्यंजन एवं लोक जीवन शैली को नजदीक से देखा- व परखा और कहा कि एग्री टूरिज्म पाॅलिशी को गांवों से जोड़ने पर गांव की कृषि, कला, शिल्प, सिल्क और शिक्षा मे व्यापक बदलाव संभव होगा तथा रोज़गार एवं राजस्व में वृद्धि होगी।इनके साथ आए तबिजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रंजन कुमार ने बताया कि पिरौटा गांव में जापान की सहायता से टूरिज्म स्पाॅट सेंटर बनाए जाने पर तेज़ी से काम चल रहा है। इन्होंने यह भी कहा कि इस गांव में एक ही कैम्पस में ओपन थियेटर, स्वीमिंगपूल और बेहतरीन रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें ककोलत जलप्रपात में आने वाले सैलानियों को रहने -खाने- पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे रोज़गार बढ़ेगा।हिरोशी नाहारा ने बिहारी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया और यहां की परिवेशगत सच्चाइयों से वाक़िफ होकर यहां की कृषि, कला , शिल्प और संस्कृति को सराहा। इन्होंने अपनी जापानी भाषा में बिहार आने की बात दोहराई और कहा कि मुझे बिहार की भाषा और संस्कृति काफी अच्छी लगी और अगली बार जब मैं यहां आऊंगा,तब यहां के सिल्क, कुटीर, लोककला और लोक शैली से रुबरू होकर जापान सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास करूँगा।साहित्यकार नरेन्द्र प्रसाद सिंह, अलख देव सिंह, सरयुग सिंह, धीरज कुमार, नरेश सिंह, लालो सिंह, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार आदि ने जापानी टूरिस्ट हिरोशी नाहारा और सीईओ रंजन कुमार को इस पहल के लिए बधाई दी है।